भारी बारिश का कहर: जीपीएम-अनूपपुर मार्ग में सड़क धंसी, वाहनों की लगी लंबी कतारें

1 min read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीः-Road collapses in GPM-Anuppur road: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश का असर आवागमन पर भी पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश के बाद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से करीब 15 किमी आगे मध्य प्रदेश के अनूपपुर में लैंडस्लाइड होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

हालांकि अभी किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है। सड़क टूट जाने से आवागमन ठप हो गया है। प्रशासन ने राजेन्द्रगाँव से अमरकंटक मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा दी है।

भारी बारिश के चलते धंसी सड़क

Road collapses in GPM-Anuppur road: आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अमरकंटक क्षेत्र में भारी वर्षा हुई। जिससे लैंड स्लाइड होने के कारण अलग अलग जगह से सड़के धंस गई है। सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। क्षेत्र के पहाड़ टूटकर बड़े बड़े पत्थर सड़क पर बिखरे है। लिहाजा आवागमन प्रभावित हो गया है। दोनों राज्यों के प्रशासन की टीम सड़को से पत्थर हटाने और रोटेशन करने में जुटी है।

सभी मार्गो को डायवर्ट किया गया

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के जिस क्षेत्र में लैंडस्लाइड हुआ है। वहां के मार्गो को डायवर्ट किया गया है। यातायात पुलिस की टीम वाहन प्रवेश पर रोक लगा दी है। ताकि किसी भी प्रकार के हादसा न हो सके।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours