IPL 2023: रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा, ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

1 min read

rohit sharma become 2nd batsman with most sixes मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया. डिविलियर्स के नाम आईपीएल में 251 छक्का है. आईपीएल में 357 छक्के के साथ क्रिस गेल टॉप पर हैं.

rohit sharma become 2nd batsman with most sixes

rohit sharma become 2nd batsman with most sixes रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में दूसरा छक्का लगाते ही एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए 200 छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कायरन पोलार्ड 223 छक्के के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं.

IPL में सबसे ज्यादा छक्के

357 – क्रिस गेल

252 – रोहित शर्मा

251 – एबी डिविलियर्स

239 – एमएस धोनी

229 – विराट कोहली

223 – कायरन पोलार्ड

218 – डेविड वार्नर

203 – सुरेश रैना

IPL में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के:

239 – क्रिस गेल (RCB)

238 – एबी डिविलियर्स (RCB)

229 – विराट कोहली(RCB)

223 – कायरन पोलार्ड (MI)

209 – एमएस धोनी (CSK)

200 – रोहित शर्मा (MI)

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के:

223- कायरन पोलार्ड

201- रोहित शर्मा

98- हार्दिक पांड्या

88- इशान किशन

81- सूर्यकुमार यादव

रोहित शर्मा ने खेली 29 रन की पारी: 

rohit sharma become 2nd batsman with most sixes रोहित शर्मा हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके और 18 गेंद में 29 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. उनका विकेट राशिद खान को मिला. रोहित शर्मा ने 29 रन की अपनी पारी में तीन चौका और दो छक्के लगाए. बता दें कि मैच में सूर्या ने शानदार शतक लगाया है. उन्होंने 103 रनों की आतिशी पारी खेली और आखिरी बाल में गगनचुंभी छक्का लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की. मुंबई की टीम ने गुजरात को जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours