Rohit Sharma Birthday: डबल सेंचुरी मारने में उस्ताद, वर्ल्ड कप में रचा था इतिहास, ये रहें ‘हिटमैन’ के स्पेशल रिकॉर्ड्स

1 min read

Rohit Sharma Birthday: टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अंदाज से दुनियाभर में मशहूर हैं। आज ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोहित शर्मा के नाम विश्व क्रिकेट में कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं जिनका टूटना अब नामुमकिन सा हो गया है। ऐसे में उनके 36वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ खास रिकॉर्ड।

वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित

Rohit Sharma Birthday रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। पूरी दुनिया में रोहित के अलावा कुल 11 खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगाया है लेकिन रोहित के बराबर किसी और ने दो से अधिक बार ये कारनामा नहीं किया है।

आईपीएल के सबसे ज्यादा ट्रॉफी जितने वाले कप्तान 

Rohit Sharma Birthday रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुक हैं। इस लीग में और कोई भी कप्तान इस तरह का कारनामा नहीं कर पाया है।

बाउंड्री से सबसे अधिक रन बना चुके हैं रोहित

Rohit Sharma Birthday रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट के अपनी पारी में सिर्फ बाउंड्री से एक पारी में में 186 रन बनाने का कारनामा किया है। रोहित ने साल 2014 श्रीलंका के खिलाफ अपनी 264 रनों की पारी में 186 रन सिर्फ बाउंड्री से हासिल किए थे जिसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे।

एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज 

Rohit Sharma Birthday इसके साथ ही रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक साल में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में कुल 78 छक्के जड़े हैं।

टी20 में रोहित के नाम सबसे अधिक शतक

Rohit Sharma Birthday भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कुल चार शतक लगा चुके हैं।

Rohit Sharma Birthday

Rohit Sharma Birthday आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा दमदार फॉर्म में थे। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में इतिहास रच दिया था। रोहित ने एक ही वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाकर कीर्तिमान जड़ा था। यह एक ही वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड था। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़कर उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी की थी। ये विश्व कप में रोहित का छठा शतक था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours