इस दिग्गज खिलाड़ी को बाहर करेंगे रोहित शर्मा, पंत की होगी वापसी!

1 min read

भारतीय क्रिकेट टीम ने UAE में खेले जा रहे एशिया कप-2022 में शानदार शुरुआत की है. रविवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पाकिस्तान की टीम को 20 ओवर के अंदर 147 रनों पर समेट दिया. जवाब में भारतीय टीम ने 148 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 33 और दिनेश कार्तिक 1 रन पर नाबाद रहे.

केएल राहुल रहे फ्लॉप

ये मुकाबला टीम इंडिया भले जीत गई, लेकिन ओपनर केएल राहुल का फॉर्म कप्तान रोहित शर्मा के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. राहुल पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. वह तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हुए. राहुल इससे पहले जिंबाब्वे दौरे पर भी बल्ले से फ्लाप रहे थे.

जिंबाब्वे दौरे पर खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज में राहुल सिर्फ 31 रन बना पाए थे. हालांकि ये वनडे सीरीज थी. तीन में से दो मुकाबलों में उन्हें बैटिंग का मौका मिला था. बता दें कि राहुल इस मुकाबले से करीब 2 महीने के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे थे.

जिंबाब्वे दौरे और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फ्लॉप होने के बाद राहुल के टीम में बने रहने पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. एशिया कप में भारत को अब अगला मैच हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेलना है. ये मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा. राहुल के खराब फॉर्म के देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

Rohit Sharma can drop KL Rahul

पंत की हो सकती है टीम में वापसी

केएल राहुल के बाहर होने पर स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो सकती है. पंत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मैदान पर नहीं उतारा गया था. इस मैच में अनुभवी दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग की थी. पंत को टीम से बाहर करने पर रोहित शर्मा के फैसले पर सवाल उठने लगे थे. पंत का हालिया फॉर्म अच्छा रहा है. ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करने पर फैंस भड़क गए.

पिछले एक-दो साल में पंत टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, उसके बावजूद टी-20 टीम में उन्हें जगह ना मिलना हर किसी को हैरान कर गया. टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया ने जब यह फैसला लिया, तब फैन्स भी सोशल मीडिया पर हैरान नज़र आए.

कुछ फैन्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप की कैसी तैयारी कर रही है, पंत बाहर करना किसका फैसला था. जबकि कुछ फैन्स ने सवाल उठाया कि आखिर कार्तिक को पंत से ऊपर तवज्जो क्यों दी जा रही है, जबकि ऋषभ टीम का भविष्य हैं.

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि पंत का प्लेइंग-11 में ना होना चौंकाने वाला था, शायद उनको कोई दिक्कत होगी. वरना आप किसी तरह उनको बाहर नहीं कर सकते हैं. वहीं, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि टी-20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत ने अभी तक कोई चौंकाने वाला प्रदर्शन नहीं किया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours