रोहित शर्मा के इस खिलाड़ी को सुना रहे है लोग खरी-खोटी, बोले आ गया इसके सन्यास लेने का समय

1 min read

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर अपने दो बड़े बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव की बदौलत तय किया था। यह माना जा रहा था कि भारतीय टीम के यह दोनों बल्लेबाज एक बार फिर से सेमीफाइनल मुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन करके इंग्लैंड की टीम को दबाव में ला देंगे लेकिन सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चल सका हालांकि विराट कोहली ने जरूर शानदार अर्धशतक लगाया। इस मुकाबले में रोहित शर्मा को अपने जिस बल्लेबाज बेहतरीन पारी की दरकार थी वह थे उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल जिन्होंने अभी तक इस विश्व कप में एक भी अच्छी पारी नहीं खेली थी। आइए आपको बताते हैं कैसे लोकेश राहुल ने एक बार फिर से कुछ ऐसा काम किया जिसको देखकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बहुत ज्यादा नाराज हो गए और लोग इसी वजह से लोकेश राहुल को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आए.

Rohit Sharma had to listen things because

लोकेश राहुल ने इस विश्व कप के शुरुआती मुकाबले से ही इतना ज्यादा खराब प्रदर्शन किया था कि हर मुकाबले के बाद लोग यह कहते नजर आ रहे थे कि इस खिलाड़ी को भारतीय टीम से बाहर कर दिया जाना चाहिए। बांग्लादेश और जिंबाब्वे के खिलाफ लोकेश राहुल ने 2 अर्धशतकीय पारी खेली थी और उनकी इसी पारी को देखकर रोहित शर्मा को यह भरोसा होने लगा था कि उनका यह बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जरूर बढ़िया प्रदर्शन करेगा लेकिन लोकेश राहुल इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर से रन बनाने में बिल्कुल नाकामयाब रहे और आइए आपको बताते हैं क्यों भारत के हार मिलते ही लोगों ने लोकेश राहुल को संन्यास के बारे में कहना शुरू कर दिया है.

रोहित शर्मा जब इस विश्वकप में पहुंचे थे उसी समय लोगों ने उनके ऊपर यह सवाल उठाना शुरू कर दिया था कि आखिर क्यों उन्होंने सलामी जोड़ीदार के रूप में लोकेश राहुल को चुन रखा है। लोकेश राहुल ऐसी टीमों के खिलाफ तो खूब रन बनाते हैं जहां भारतीय टीम को जरूरत नहीं होती लेकिन बात जब बड़े मुकाबलों की आती है तब उसमें लोकेश राहुल कभी भी बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जब भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी तब लोकेश राहुल से 5 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन में जाकर बैठ गए और इसी वजह से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें यह सलाह देते नजर आए कि उन्हें अब सन्यास ले लेना चाहिए। अब देखना यह है कि आने वाले मुकाबलों में जब भारतीय टीम विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगी तब लोकेश राहुल कि भारतीय टीम में क्या स्थिति होती है क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर उनके ऊपर बेहद नाराज नजर आ रहे थे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours