IND vs WI: रोहित शर्मा पास किया फिटनेस टेस्ट, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, इन दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!..

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क: Rohit Sharma passes fitness test: भारत के सीमित ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। इसके साथ ही उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम में वापसी का रास्ता भी साफ हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया है।

बुधवार को चयन समिति की बैठक 

बुधवार को ही बेंगलुरु में बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति की बैठक भी आयोजित होने वाली है। इस बैठक में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा की जा सकती है। इस बैठक में रोहित शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। कई सीनियर खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है तो कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। 

बुमराह को आराम, भुवी-अश्विन होंगे बाहर!

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को‌ सभी छह मुकाबलों के लिए आराम दिया जा सकता है। बुमराह ने साउथ अफ्रीका में सभी छह गेम खेले, जिसमें तीन टेस्ट और तीन 50 ओवर्स के मुकाबले शामिल थे। हालांकि भुवनेश्वर जिनकी फॉर्म में कमी आई है, को टीम से बाहर किया जा सकता है। आवेश खान और हर्षल पटेल जैसे तेज गेंदबाजों को एक बार फिर टी20 टीम में जगह मिल सकती है।

इससे पूर्व रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और सीरीज खेलने से चूक गए थे। इससे बाद वह रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए गए थे। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours