Rohit Yashasvi Record Opening Partnership भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार शुरुआत की है। डोमिनिका के विंडसर पार्क में पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में विंडीज की टीम पहले खेलते हुए 150 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए ही लीड ले ली है। इस मैच में टीम इंडिया डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा की नई सलामी जोड़ी के साथ उतरी। इस जोड़ी ने इतिहास रचा और वेस्टइंडीज में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप कर दी। इससे पहले साल 2006 में वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने सेंट लूसिया में 159 रन जोड़े थे लेकिन 17 साल बाद अब रोहित और यशस्वी की जोड़ी ने इस आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पहली बार किया ऐसा
Rohit Yashasvi Record Opening Partnership इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज 150 रनों पर सिमट गए थे। इसके बाद भारत को यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया और बिना किसी विकेट के गंवाए लीड ले ली। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया ने पहली बार ऐसा किया। इसका पूरा श्रेय जाता है यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी को। इस जोड़ी ने धीमी बल्लेबाजी जरूर की है लेकिन परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाला और धीमी पिच पर धीरे-धीरे टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ाया।
रोहित शर्मा ने बनाए यह भी रिकॉर्ड
Rohit Yashasvi Record Opening Partnership इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने 3500 टेस्ट रन पूरे किए। साथ ही उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 103 फिफ्टी प्लस स्कोर पूरे किए। इसी के साथ वह भारत के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बने। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 120 बार ऐसा किया था। रोहित शर्मा का यह 51वां टेस्ट मैच है और उन्होंने अपना 15वां टेस्ट अर्धशतक लगाते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की।
A solid morning session for #TeamIndia with 146/0 at Lunch on Day 2.
Trail West Indies (150) by 4 runs.
Scorecard – https://t.co/FWI05P59cL… #WIvIND pic.twitter.com/IPlQi14zoH
— BCCI (@BCCI) July 13, 2023
Rohit Yashasvi Record Opening Partnership
Rohit Yashasvi Record Opening Partnership इस मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। रविचंद्रन अश्विन के पांच, रवींद्र जडेजा के 3 और शार्दुल ठाकुर व मोहम्मद सिराज के 1-1 विकेट की बदौलत टीम इंडिया मेजबान टीम को 64.3 ओवर में महज 150 रन पर समेटने में कामयाब रही थी।