Romance With Two Wife: कोर्ट ने पति को दी पत्नियों के साथ 15-​15 दिन रोमांस करने की नसीहत, दो पत्नियों के फेर में फंसा पति

1 min read

उज्जैन: Romance With Two Wife मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो पत्नियों वाले एक पति के 15 साल पुराने विवाद को परामर्श केंद्र ने सुलझा दिया है। विवाद को खत्म करने के लिए 15-15 दिन वाला फॉर्मूला दिया गया है। इसके तहत पति को महीने में 15 दिन पहली पत्नी के साथ और फिर अगले 15 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहने को कहा गया है। पति को देखभाल दोनों की करनी होगी और भरण-पोषण का खर्च उठाना होगा। कोर्ट ने भी आगे कोई विवाद नहीं करने नसीहत देते हुए उन्हें एक साथ रहने को कहा है।

Read More: CG Assembly Election 2023: रायपुर शहर में कांग्रेस इन नेताओं को देगी मौका, उम्मीदवारों का नाम लगभग तय

Romance With Two Wife उज्जैन में एक पति और दो पत्नियों का विवाद महिला पुलिस थाने पहुंचा था। पहली पत्नी पति को छोड़ना नहीं चाहती थी। वहीं पति दूसरी पत्नी के साथ रहना चाहता था। पुलिस ने तीनों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला तो उन्हें उज्जैन जिला परामर्श केंद्र भेजा गया। कई दिनों तक काउंसलिंग कराई गई। आखिरकार 15-15 दिन वाले समाधान पर सुलह हुई। पति ने दोनों पत्नियों और बच्चों के देखभाल और खर्च उठाने की भी रजामंदी दी।

Romance With Two Wife कैसे हो गई दो शादी

Romance With Two Wife उज्जैन जिले की घटिया तहसील में रहने वाले शख्स की 15 साल पहले बामोरा निवासी महिला से विवाह हुआ था। कुछ साल बाद दोनों का एक बच्चा भी हुआ। लेकिन बाद में दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगा। पति-पत्नी तलाक के लिए कोर्ट पहुंच गए। इस दौरान पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली। दूसरी पत्नी से भी दो बच्चे हो गए। 15 साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पहली पत्नी को पति के घर भेज दिया। पहली पत्नी के घर आने पर दूसरी नाराज होकर अपने मायके चली गई। पहली पत्नी अपने पति को छोड़ना नहीं चाहती थी इसलिए इंदौर में साथ रहने लगी। लेकिन कुछ साल बाद दोनों में फिर लड़ाई झगड़ा होने लग गया। पत्नी सामान लेकर उज्जैन पहुंच गई और महिला थाने में इसकी शिकायत का आवेदन दे दिया।

Read More: दर्दनाक हादसे में 9 मजदूरों की मौत, देखकर कांप उठी लोगों की रूह जब अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जीप

विवाद नही करने की कोर्ट की चेतावनी

Romance With Two Wife इस मामले में दोनों पत्नियां कोर्ट में अपने-अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रही थी। परामर्श केंद्र में हुए समझौते को पेश किया गया जहां पति ने बच्चों सहित भरण पोषण की जिम्मेदारी लेने की बात कही। पत्नियों की सहमति होने पर फैमिली कोर्ट ने उन्हें आगे विवाद नहीं करने की नसीहत दी।

Read More: IG-SP ने ली पुलिस अफसरों की क्लास:कहा- रोज शाम को दफ्तर से गश्त पर निकलें, गुंडे-बदमाशों की बनाएं लिस्ट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours