RR vs KKR LIVE: राजस्थान और कोलकाता में जंग, देखें लाइव अपडेट्स और स्कोर

दुबईदो साल के बैन से पहले साल 2015 में वह आखिरी बार था जब राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सीजन के अपने तीन मैच जीते थे। इस साल टीम अपने शुरुआती दो मैच जीत चुकी है। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रेकॉर्ड रनचेज भी शामिल था। टीम जबरदस्त फॉर्म में है। अब उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है। राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर बोलिंग का फैसला किया।

Scorecard

देखें-

केकेआर को तीसरा झटका, गिल आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा झटका लगा है। ऑर्चर की गेंद पर गिल आउट हुए। उनका कैच ऑर्चर ने ही पकड़ा। गिल क्रीज पर सेट हो चुके थे। केकेआर के लिए बड़ा झटका लगा है। गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

राहुल तेवतिया ने नीतीश राणा को किया आउटराहुल तेवतिया ने नीतीश राणा को कैच आउट किया। उन्होंने धीमी गति से बॉल डाली और नीतीश राणा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर पूरी तरह से बीट हुए। बॉल ज्यादा ऊपर टंग गई और सीधे खिलाड़ी के हाथों में जा गिरी। उनके आउट होने के बाद आंद्रे रसेल क्रीज पर आए।

टीम के 50 रन पूरे
केकेआर के 50 रन पूरे हो गए हैं। शुभमन गिल और नीतीश राणा दोनों अभी क्रीज पर डटे हुए हैं। गिल अपने अर्धशतक की ओर बढ़ते जा रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी बड़ी सूझबूझ की क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

उनादकत ने नरेन को किया बोल्ड, पहला झटका
सुनील नरेन को जयदेव उनादकत ने 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर बोल्ड किया। नरेन 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। स्कोर 36/1

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी शुरू
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी शुरू। शुभमन गिल और सुनील नरेन ओपनिंग करने उतरे हैं। जोफ्रा आर्चर को पहला ओवर। चौथी गेंद पर गिल ने हल्के बल्ले से खेलकर एक रन चुराया। टीम और गिल का खाता खुला। इस ओवर का इकलौता रन।

प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयॉन मॉर्गन, आंद्रे रसल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रावर्ती

राजस्थान रॉयल्स- राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकत

पलड़ा बराबरअभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले हुए हैं। दोनों ने 10-10 मैच जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। हालांकि हालिया फॉर्म की बात करें तो केकेआर आगे नजर आता है। बीते पांच मुकाबलों में से चार कोलकाता ने जीते हैं। 2015 में राजस्थान ने एक मैच जीता था। वहीं दूसरा मैच पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद टीम पर दो साल का बैन लग गया। 2018 में तीनों मुकाबले कोलकाता ने जीते वहीं 2019 में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता।

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम है फायदे मेंदुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में इस सीजन में अब तक यहां 5 मैच खेले गए हैं। पांचों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीत पाई है। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।

संभावित एकादश- राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकत

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours