Rungta Engineering College कॉलेज के प्रोफेसर ने कर ली खुदकुशी, कई आशिकों के साथ इश्क लड़ाने वाली युवती से कर ली थी सच्ची मोहब्बत

1 min read

दुर्ग: Rungta College Professor Commits Suicide  भिलाई के रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष शर्मा ने शनिवार रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट में मनीष ने प्यार में नाकामी के चलते आत्महत्या की बात लिखी है।

Read More: VIDEO: बांग्लादेशी पर्यटकों की गुंडागर्दी! भारतीय लोगों पर किया हमला, जाफलोंग बॉर्डर पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल

Rungta College Professor Commits Suicide  पुलिस के मुताबिक, मनीष शर्मा (32) पिछले एक-डेढ़ साल से रूंगटा आर-1 में असिस्टेंट प्रोफेसर थे। उनके पिता पंडित धनेश शर्मा आरटीओ एजेंट हैं और पुरोहित का काम भी करते हैं। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मनीष कॉलेज की ही किसी छात्रा को चाहते थे और शादी करना चाहते थे।

Read More: जिगरी दोस्त की बाहों में नग्न अवस्था में मिली माशूका, देखकर बौखलाया उठा आशिक, फिर जो हुआ जानकर कांप उठेगी रूह

मनीष को पता चला, युवती के कई अफेयर

Rungta College Professor Commits Suicide  वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट में मनीष ने लिखा है कि कुछ दिन पहले ही पता चला कि जिससे वे शादी करना चाहते थे, उस लड़की का कई लोगों से अफेयर है। लड़की को समझाया भी और सब छोड़कर शादी करने को कहा। पर उसने साफ इनकार कर दिया।

Read More: तपती धूप और गर्मी के चलते छत्तीसगढ़ में घोषित हुईं गर्मियों की छुट्टियां, कल से बंद होंगे सभी स्कूल

Rungta College Professor Commits Suicide  सुबह घरवालों ने आवाज दी पर रिप्लाई नहीं आया

Rungta College Professor Commits Suicide  घरवालों का कहना है कि मनीष रात 2 बजे तक जाग रहा था। वो अक्सर देर रात तक पढ़ाई करने के लिए जगता था, तो घरवालों ने सोचा कि वो पढ़ाई कर रहा है। सुबह 6 बजे जब उसके चाचा मॉर्निंग वॉक के लिए निकले, तो मनीष के कमरे की लाइट जल रही थी। उन्होंने उसे आवाज दी, तो कोई रिप्लाई नहीं आया। चाचा जब मॉर्निंग वॉक से 7 बजे लौटे तो फिर से मनीष को आवाज लगाई। जब मनीष ने कोई रिप्लाई नहीं दिया, तो वे कमरे में पहुंचे। उन्होंने देखा कि मनीष ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इसके बाद उन्होंने परिवार के बाकी लोगों को जगाया और पुलिस को सूचना दी।

Read More: Priyanka Gandhi In Balod : बालोद में गरजीं प्रियंका गांधी, PM मोदी और भाजपा पर बोला हमला, पूछे ये तीखे सवाल

सुसाइड नोट में जिस लड़की जिक्र, उससे होगी पूछताछ

Rungta College Professor Commits Suicide  मनीष के कमरे से मिले सुसाइड नोट के जरिए पुलिस अब उस युवती तक पहुंचेगी और उससे मनीष और उसके संबंधों को लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस मनीष के कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है।

Read More: बीच मंडप दूल्हे ने किया ये कांड, दुल्हन पहुंच गई अस्पताल, दूल्हे पर FIR.. जानिए क्या है माजरा

दो बहनों के इकलौते भाई थे मनीष

Rungta College Professor Commits Suicide  पंडित धनेश शर्मा रामनगर शकुंतला विद्यालय के पास रहते हैं। उनका संयुक्त परिवार है। उसमें धनेश शर्मा के भाई और उनका परिवार भी रहता है। धनेश शर्मा की तीन संतानें हैं, जिसमें दो बेटियां हैं, मनीष इकलौता बेटा था।

Read More: चुनावी ड्यूटी से लौटते वक्त अनियंत्रित होकर पलटी CRPF जवानों से भरी बस, मची अफरातफरी, कई जवान घायल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours