‘ताजमहल प्यार की निशानी नहीं, इसे गिरा दो’… दिग्गज बीजेपी विधायक की पीएम मोदी से अपील, कहा- मंदिर बनवाएं

1 min read

नई दिल्लीः- Rupjyoti Kurmi On Taj Mahal दुनिया के सात अजूबों में एक तजमहल को अब गिराने की मांग उठ रही है। बचपन से आज तक जिस ताजमहल के बारे में हम सुनते आए है कि वह प्यार की निशानी है। अब बीजेपी विधायक ने उस बात को नकार दिया है। दरअसल असम में बीजेपी नेता रूपज्योति कुर्मी ने कहा कि ताजमहल प्यार का प्रतीक नहीं है। इसलिए मैं पीएम मोदी से इसे धवस्त करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने ताजमहल ही नहीं बल्कि कुतुब मीनार को भी गिराने की बात कही है।

यहां पढ़ेंः IPL 2023 में ‘जख्मी शेरों’ का हमला : टीम इंडिया में हुई अनदेखी, अब आईपीएल में ताबड़तोड़ रनों की बारिश कर दे रहे करारा जवाब

 Rupjyoti Kurmi On Taj Mahal क्या शाहजहां मुमताज से ‘सचमुच प्यार’ करते थे?

Rupjyoti Kurmi On Taj Mahal विधायक ने कहा कि इस बात को लेकर जांच होनी कि क्या मुगल बादशाह शाहजहां अपनी बेगम मुमताज से ‘सचमुच प्यार’ करते थे?इसके बाद उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वो सचमुच मुमताज से प्यार करते थे तो उसकी मौत के बाद तीन और शादियां क्यों की थीं?

‘ताजमहल और कुतुब मीनार की जगह मंदिर बनें, मैं अपनी तनख्वाह दान करूंगा’

Rupjyoti Kurmi On Taj Mahal बता दें कि शाहजहां ने सात शादियां की थी। बादशाह ने अपनी चौथी पत्नी मुमताज के लिए ताजमहल बनवाया था। रूपज्योति कुर्मी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से ताजमहल और कुतुब मीनार को गिराने का आग्रह करता हूं। इनकी जगह दुनिया के सबसे खूबसूरत मंदिर बनवाए जाएं। वहीं विधायक ने मंदिर बनवाने के लिए अपनी महीनों की तनख्वाह दान करने तक की बात कही है।

यह भी पढ़ेंः Corona Cases In India : देश में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए पांच हजार से ज्यादा केस, कल से हैं 20 प्रतिशत ज्यादा

 Rupjyoti Kurmi On Taj Mahal

Rupjyoti Kurmi On Taj Mahal रूपज्योति कुर्मी चार बार विधायक रहे हैं। इन्हें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के कट्टर आलोचक के तौर पर भी जाना जाता है। इन्होंने 2021 में कांग्रेस पार्टी को छोड़ा था। इसके बाद इन्होंने बीजेपी ज्वाइन की।

यह भी पढ़ेंः कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी, चिट्ठी में लिखा- तुम्हे बर्बाद करने वृंदावन आए हैं

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours