IPL 2023 CSK Vs GT : रुतुराज गायकवाड़ के कैच ने खड़ा कर दिया बड़ा विवाद! धोनी पर फिर लगा फिक्सिंग का आरोप, जानिए पूरा मामला

1 min read

Ruturaj Gaikwad’s catch created controversy :आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला टेबल टॉपर गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के गढ़ चेपॉक के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने गुजरात को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं गुजरात के पास फाइनल में पहुंचने के लिए अभी एक और मौका है। एलिमिनेटर की विजेता टीम से गुजरात का मुकाबला होगा और जो इस मैच को जीतेगी वह फाइनल में जगह बनाएगी।

Ruturaj Gaikwad’s catch created controversy पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोए और 172 रन बनाए। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को शुरुआत से बड़े झटके लगे। टीम ने अपने शुरुआती 6 विकेट या यूं कहें की सारे धुरंधर बल्लेबाज 100 रनों के स्कोर के अंदर ही पवेलियन लौट गए।

Ruturaj Gaikwad’s catch created controversy

Ruturaj Gaikwad’s catch created controversy ऐसी हालत में टीम के पास बस विजय शंकर और राशिद खान ही बचे थे जो गुजरात को जीत दिला सकते थे। हालांकि, 18 वें ओवर में कुछ ऐसी घटना हुई जो काफी चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, 18 वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर ने पथिराना की गेंद पर लेग में शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन रुतुराज गायकवाड़ ने बड़ी फुर्ती दिखते हुए आगे डाइव मारकर वह कैच पकड़ा। अंपायर ने रिव्यू कर इस कैच को आउट करार दिया और टीम को बड़ा झटका लगा। लेकिन फैंस इसे चीटिंग बता रहे हैं।

CSK vs GT: आइए देखें वह तस्वीर

Ruturaj Gaikwad’s catch created controversy इस तस्वीर को देखकर फैंस को यह लग रहा है कि गायकवाड़ ने कैच तो लिया है लेकिन उन्होंने उसे जमीन पर ड्रॉप कर दिया है। इसके बाद उन्होंने अगला कदम उठाया उर गायकवाड़ के साथ-साथ अंपायरों को अपने निशाने पर लिया है। फैंस का कहना है कि ये मैच फिक्स है तो कुछ का कहना है बॉल ग्राउंड को टच कर चुकी थी फिर भी अंपायर ने धोनी की टीम का पक्ष लिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours