SA vs IND : भारत 4 रन से हारा तीसरा वनडे, दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 से जीती सीरीज..

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे और सीरीज के अंतिम वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 4 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (130 गेंदों पर 12 चौकों पर 2 छक्कों की मदद से 124 रन) की शतकीय पारी और रस्सी वैन डेर डूसन (59 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत को 288 रन का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन (61), विराट कोहली (65) और दीपक चाहर (54) की अर्धशतकीय पारियों की बदलौत मैच जीतने की कोशिश तो की लेकिन अंत सुखद नहीं रहा और भारतीय टीम 283 रन पर ढेर हो गई। इससे पहले भारत ने पहला और दूसरे वनडे भी गंवा दिया था जिस कारण सीरीज में बुरी हार मिली। 

इससे पहले मेहमान भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और सीरीज में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को लगातार शुरुआती झटके दिए। बावजूद इसके दक्षिण अफ्रीका ने डि कॉक और वान डर डुसेन के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 144 रन की जबरदस्त साझेदारी और अंत में डेविड मिलर की 39 रनों की शानदार पारी की बदौलत 287 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। डि कॉक ने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 130 गेंदों पर 124 रन बनाकर करियर का 17वां और भारत के खिलाफ छठा शतक जड़ा, वहीं वान डर डुसेन ने चार चौकों और एक छक्के के सहारे 59 गेंदों पर 52 और मिलर ने तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत 38 गेंदों पर 39 रन बनाए।

भारत ने भी हालांकि 214 के स्कोर पर डि कॉक के रूप में दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट लेने के बाद शानदार वापसी की। भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी 9.5 ओवरों में 59 रन देकर पांच विकेट लिए। सीरीज का पहला मैच खेल रहे युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 9.5 ओवर में 59 रन देकर सर्वाधिक तीन, जबकि दीपक चाहर और उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने क्रमश: आठ ओवर में 53 रन पर दो और 10 ओवर में 52 रन देकर दो विकेट लिए। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी एक भी विकेट लिया। जयंत यादव भी गेंद के साथ अच्छे दिखे।

भारत ने लक्ष्य का बेहतर ढंग से पीछा किया लेकिन बल्लेबाजों ने जमने के बाद अपने विकेट गंवाए। शिखर धवन ने 61, विराट कोहली ने 65 और सूर्यकुमार यादव ने 39 रन बनाए जबकि दीपक चाहर ने साहसिक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 34 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए।इस बीच ऋषभ पंत एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शून्य पर आउट हुए। भारत ने अपने सात विकेट 223 रन पर गंवा दिए थे लेकिन दीपक ने साहसिक पारी खेलते हुए भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया।

दीपक एक शॉट खेलने के प्रयास में टीम के 278 के स्कोर पर कैच आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह 15 गेंदों में 12 रन बनाकर 281 के स्कोर पर कैच आउट हुए। भारत का एक विकेट बचा था जबकि आखिरी ओवर में उसे 6 रन चाहिए थे। ड्वेन प्रिटोरियस ने युजवेंद्र चहल को डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर भारतीय पारी समेट दी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours