सचिन तेंदुलकर ने दर्ज कराई FIR, इस बात को लेकर क्रिकेट के भगवान पहुंचे पुलिस के पास

1 min read

Sachin Tendulkar lodges a police complaint: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस में ‘फर्जी विज्ञापनों’ को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। सचिन तेंदुलकर ने लोगों को ठगने के लिए इंटरनेट पर ‘फर्जी विज्ञापनों’ में उनके नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई पुलिस साइबर सेल द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 426, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फर्जी वेबसाइट भी बनाई

Sachin Tendulkar lodges a police complaint: शिकायत में बताया गया है कि सचिन तेंदुलकर के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। जिसका नाम ‘सचिनहेल्थ डॉट इन’ की भी जानकारी दी जो तेंदुलकर की तस्वीर का गलत उपयोग करके इन उत्पादों का प्रचार कर रहा था। जब इसकी जानकारी सचिन को मिली तो फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

 

सचिन की तस्वीर और आवाज का इस्तेमाल

Sachin Tendulkar lodges a police complaint: इसके अलावा बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर की तस्वीरों और आवाज का भी इस्तेमाल किया गया है। सचिन की तस्वीर का गलत उपयोग करके इन उत्पादों का प्रचार किया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस को की गई शिकायत में बताया गया है कि सचिन की बिना इजाजत के ही तस्वीरों और आवाज का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिससे उनकी छवि खराब हो रही थी। इसलिए उन्होंने कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना है।

Sachin Tendulkar lodges a police complaint:सचिन ने ट्वीट भी किया

Sachin Tendulkar lodges a police complaint: इस मामले में सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया है। सचिन की मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से भी बयान जारी किया गया था। जिसमें उन्होंने कहा कि समाज को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह के मामलों की जांच होनी चाहिए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours