देहरादून: samvida karmchari kab permanent honge 2023 नियमितीकरण का लंबे समय से इंतजार कर रहे संविदा कर्मचारियों को आखिरकार अब नियमितीकरण की सौगात मिलने जा रही है। बताया जा रहा है कि अगले महीने से नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए राज्य शासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल दो साल सेवा अवधि पूरा कर चुके कर्मचारियों को नियमित किया जाएगस।
samvida karmchari kab permanent honge 2023 मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में 2 वर्ष के अनुबंध सेवा पूरी करने वाले लेक्चरर को रेगुलर किया जाएगा। उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा नियमितीकरण प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रक्रिया पूरी करने के लिए डिटेल की मांग की गई है। निदेशक उच्च स्तर शिक्षा अमरजीत शर्मा द्वारा सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 2 वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले लेक्चरर की विस्तृत डिटेल प्रधानाचार्य से एकत्रित किया जाए और जल्द ही उसे निदेशालय भेजा जाए।
Read More: 2000 RS Last Date: 30 सितंबर के बाद भी बदल सकेंगे 2000 रुपए का नोट? RBI ने कही बड़ी बात
संविदा कर्मचारियों का डिटेल मंगाया
samvida karmchari kab permanent honge 2023 सभी जिला उपनिदेशकों को तत्काल प्रभाव से प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दे नियमितीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए लेक्चरर से संबंधित डिटेल परफार्मा ए और बी से भरकर निदेशालय को भेजा जाएगा। प्रक्रिया पूरी करने के लिए लेक्चरर की नियुक्ति आदेश की कॉपी, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट को इसमें सलंग्न करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और जानकारी विभाग को भेजनी होगी। उपनिदेशकों को निर्देश दिए गए कि यदि किसी भी जिले में कोई उम्मीदवार नियमितीकरण के लिए योग्य नहीं है तो इसकी भी जानकारी जिला उपनिदेशक अपने रिपोर्ट में निदेशालय को भेजेंगे। यह प्रक्रिया अनिवार्य होगी।
samvida karmchari kab permanent honge 2023 दो साल सेवा अवधि पूरी करना अनिवार्य
samvida karmchari kab permanent honge 2023 बता दें नियमितीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए परफॉर्म ए में अनुबंध पर नियुक्त लेक्चरर के नाम के अलावा उनके फोन नंबर, शिक्षण संस्था जहां उनकी नियुक्ति हुई है, इसके अलावा जन्म तिथि, डेट ऑफ जॉइनिंग, शैक्षणिक योग्यता सहित पता और अन्य जानकारी भी देनी होगी। प्रधानाचार्य द्वारा सभी डिटेल को चेक करने के बाद और इसे सत्यापित करने के बाद निदेशालय को भेजा जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अक्टूबर महीने के पहले यह दूसरे सप्ताह में इन कर्मचारियों के नियमितीकरण के आदेश जारी किए जा सकते हैं। कर्मचारियों के नियमित होते ही उन्हें शासकीय कर्मचारियों के समान वेतन पेंशन और अन्य सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा।