RR vs PKBS: जीत के करीब आकर मिली हार से भड़के राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन, इन 2 खिलाड़ियों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- Sanju Samson Statement After Loosing Match बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में आईपीएल 2023  का आठवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया जिसे शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने रोमांचक मैच को 5 रन से जीत लिया। राजस्थान की हार से संजू सैमसन काफी निराश दिखाई दिए। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा ?\

यह भी पढ़ेंः कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी, चिट्ठी में लिखा- तुम्हे बर्बाद करने वृंदावन आए हैं

Sanju Samson Statement After Loosing Match दरअसल, इस मैच में कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना पाई। राजस्थान की हार के बाद कप्तान संजू सैमसन काफी निराश दिखाई दिए।

हार के बाद क्या बोले संजू सैमसन ?

Sanju Samson Statement After Loosing Match मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने बताया कि बल्लेबाजी के लिए अच्छा ट्रैक था। उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। दूसरी पारी में ओस की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संजू सैमसन ने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो यह बल्लेबाज़ी के लिए बहुत अच्छा विकेट था। नई गेंद के साथ ज्यादा हलचल नहीं थी और उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, पावरप्ले में गति थी। हमारे गेंदबाजों ने उच्च स्कोर वाले विकेट पर विविधताओं का इस्तेमाल किया और मुझे लगा कि हमने उन्हें 197 तक रोककर अच्छा किया। बीच के ओवरों में अपने दो स्पिनरों से निपटना था।”

यह भी पढ़ेंः-RR vs PKBS: शिखर धवन के तेवर तो देखिए… पूरी टीम को जीत का श्रेय देने के बजाय, खुद ही लेने लगे जीत का श्रेय, कह दी बड़ी बात

संजू ने की ध्रुव जुरेल की तारीफ 

Sanju Samson Statement After Loosing Match उन्होंने आगे कहा,”कोचों ने उसके पीछे (ध्रुव जुरेल पर) बहुत काम किया है। हमारे पास आईपीएल से पहले एक सप्ताह का वर्क वीक कैंप था। जिस तरह से वह आगे बढ़े हैं, उससे मैं खुश हूं।” अंत में उन्होंने कहा, ”मैं दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन यह स्पष्ट था कि यह शुरुआत से ही था। हमें अगले गेम में इस तरह की चीजों के लिए बेहतर तैयार रहने की जरूरत है।”

Sanju Samson Statement After Loosing Match

Sanju Samson Statement बता दें कि इशारों-इशारों में गेंदबाजी को हार का जिम्मेदार बताया है। राजस्थान की तरफ से आसिफ काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 54 रन लुटाए। इसके साथ ही युजवेंद्र चहल ने भी 50 रन लुटा दिए।

sanju samson statement rr vs pbks ipl 2023

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours