बलरामपुर: Sasur Caught Bahu While having Sex जिले में रिश्तों को कलंकित करने वाली खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां एक युवती शादी के बाद भी अपने प्रेमी से मिलना-जुलना जारी रखा। प्रेमी युवती से मिलने उसके ससुराल भी चोरी छिपे आता रहा। प्रेमी के साथ बहू को ससुर ने आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया और चेतावनी दी थी। इसके बाद बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को रास्ते से हटाने की साजिश रची। घर के अंदर ही ससुर की हत्या कर दी। घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। पुलिस ने बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
Sasur Caught Bahu While having Sex
Sasur Caught Bahu While having Sex अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात कोइलारा गांव निवासी रामजी वर्मा (45) का संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर शव मिला था। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी और जांच में कई तथ्य सामने आए।
Sasur Caught Bahu While having Sex एएसपी ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की बहू सलोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी। उन्होंने बताया कि आरोपी सलोनी (26) का मायके के रहने वाले अवनीश वर्मा (28) से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी उसके ससुर रामजी वर्मा को हो गई थी और रामजी ने दोनों को कई बार देख कर विरोध भी किया था।
Sasur Caught Bahu While having Sex उन्होंने बताया कि इसके बाद अविनाश और सलोनी ने रामजी वर्मा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और जब वह सो रहे थे, तभी दोनों ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गमछा एवं मृतक के पास से निकाले गए 35 हजार रुपये बरामद कर लिया है।