सौरभ सिंह जागृत को मिली पीएचडी की उपाधि

1 min read

रायपुरः Saurabh Singh Jagrut gets PhD degree राजधानी रायपुर के रहने वाले सौरभ सिंह जागृत को कलिंगा विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट विभाग में पीएचडी की उपाधि मिली है। उन्होंने अपना शोध कार्य ग्रीन मार्केटिंग विषय पर रहा।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Saurabh Singh Jagrut gets PhD degree सौरभ सिंह जागृत में बाहरवीं के बाद इंजिनियरिंग, एमबीए और फिर एमए (इकोनॉमिक्स) की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने 2016 से पीएचडी का शोधकार्य शुरू की, जिसके बाद उन्हें 2022 में उनका शोधकार्य पूरा है। उनके इस उपलब्धि पर शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों और समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

Saurabh Singh Jagrut gets PhD degree

बता दें कि सौरभ सिंह जागृत खेलकूद के साथ साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। उन्होंने कई खेलों में मेडल भी हासिल किया है और रस्सीकूद में विश्व रिकॉर्ड बनाया।

Saurabh Singh Jagrut gets PhD degree

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours