SBI ने ग्राहकों को दी चेतावनी, खाताधारक जल्द कराएं यह काम, नहीं तो रुक जाएंगी सेवाएं..

1 min read

नई दिल्लीः अगर आपका खाता देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) में है तो फिर आपके लिए यह खबर बहुत काम की साबित होने जा रही है। एसबीआई ने आधार और पैन कार्ड को लेकर अब एक ऐसा नियम बना दिया है, जिसका पालन नहीं करने पर आपको नुकसान भुगतना पड़ सकता है।

बैंक ने अपने खाताधारकों से पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने की अपील की है। बैंक के अनुसार हमारे यूजर्स बिना किसी बाधा या असुविधा के बैंकिंग सर्विस इस्तेमाल करते रहें इसीलिए ऐसा करने की सलाह दी जा रही है। PAN Card को Aadhaar Card से लिंक करने की जो लास्ट डेट है वह 31 मार्च 2022 है, अगर कोई यूजर ऐसा नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में पैन निष्क्रिय हो जाएगा और हो सकता है कि SBI यूजर्स की बैंकिंग सेवाओं में भी खलल पड़ जाए।

याद दिला दें कि पहले पैन आधार कार्ड को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 सितंबर तय की गई थी, लेकिन बाद में इस डेट को आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दिया गया था। अगर आपने भी अब तक अपना पैन और आधार एक-दूसरे से नहीं जोड़ा है तो आपको स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका समझाते हैं।

Aadhaar कार्ड और PAN कार्ड को कैसे करें लिंक:
आपको बता दें कि आधार और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए दो तरीके मौजूद हैं। पहला तरीका ऑफिशियल सरकारी वेबसाइट के जरिए होता है। वहीं दूसरे तरीके में SMS शामिल है। आइए दोनों ऑप्शन के बारे में जानते हैं। आधार और पैन कार्ड को SMS के जरिए लिंक करना है।
1: अपने फोन पर मैसेज सेक्शन पर जाएं। उसके बाद UIDPAN<12-डिजिट आधार><10-डिजिट PAN> टाइप करें।
2: फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दीजिए। अब आपका पैन और आधार कार्ड सफलतापूर्वक लिंक हो गया है। यह कंफर्म कीजिए कि जिस नंबर से आप मैसेज भेज रहे हैं वह आपका आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। अगर आपका फोन नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो दूसरे प्रोसेस को फॉलो कीजिए।

इनकम टैक्स वेबसाइट के जरिए आधार और पैन कार्ड को लिंक करें:
1: सबसे पहले आपको इस https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home यूआरएल का इस्तेमाल करके भारत की इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा:
2: अब होम पेज पर आपको पेज के बाईं ओर क्विक लिंक्स नजर आएंगे। फिर दूसरे ऑप्शन के टॉप में ‘लिंक आधार’ नजर आता है। उस पर क्लिक कीजिए।
3: फिर आपको एक नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां आपको अपना नाम, पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना पड़ेगा।
4: कैप्चा कोड दर्ज कीजिए और ओटीपी के लिए बटन प्रेस कीजिए।
5: ओटीपी दर्ज कीजिए और लिंक आधार बटन पर क्लिक कीजिए। सिर्फ इतना करने पर आपका अपना पैन कार्ड आपके आधार नंबर से लिंक हो जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours