SC के फैसले पर सुशांत की फैमिली का स्टेटमेंट- लोकतंत्र में विश्‍वास मजबूत हुआ, करोड़ों फैन्‍स का आभार

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत केस में आखिरकार वही फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुना दिया है, जिसके लिए लगातार लोग प्रार्थना और दुआएं कर रहे थे। सुशांत के लिए उनके फैन्स और परिवार के लोग लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे और कोर्ट ने उनके पक्ष में आज फैसला सुना दिया है। इस फैसले के बाद सुशांत के परिवार ने एक बयान जारी करते हुए कहा है- सत्य की जीत होगी।

सुशांत के परिवार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और सुशांत के लिए लगातार इंसाफ की लड़ाई को लेकर खड़े वॉरियर्स को भी धन्यवाद कहा है।

उनकी फैमिली की ओर से एक लिखित स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है-
सुशांत के परिवार का मित्रों, शुभचिंतकों, मीडिया एवं दुनिया भर के करोड़ों फैन्स का हृदय से आभार। सुशांत के प्रति आपके अगाध प्यार और हमारे साथ मजबूती से खड़े होने के लिए हम आपके कृतज्ञ हैं।

हम श्री नीतिश कुमार माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हैं। उन्होंने बाधित न्याय प्रक्रिया को गति दी।

अब जबकि देश की सबसे विश्वसनीय इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने काम संभाल लिया है, हमें पूरा विश्वास है कि दोषियों को उनके अपराध की सजा मिलेगी। हमारा मानना है कि संस्थाओं में लोगों का विश्वास बना रहना चाहिए। आज के घटनाक्रम से प्रजातंत्र में हमारा विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

देश से हमारा अटूट प्रेम है। आज और भी दृढ़ हुआ है।

कोर्ट ने कहा है क‍ि मुंबई पुलिस ने सुशांत केस में जांच नहीं की
बता दें कि कोर्ट ने इस सुनवाई में 35 पन्‍नों का जजमेंट दिया है और पटना में दर्ज एफआईआर को SC ने सही पाया है। कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार जांच की सिफारिश करने में सक्षम है। पटना कोर्ट की एफआईआर को कोर्ट ने सही पाया है। कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार जांच की सिफारिश करने में सक्षम है। कोर्ट ने माना है क‍ि मुंबई पुलिस ने जांच नहीं की। कोर्ट ने कहा है क‍ि मुंबई पुलिस ने सुशांत केस में जांच नहीं की है, बल्कि इस मामले में बस इन्‍क्‍वायरी की। आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला पूरी तरह से सीबीआई को सौंप दिया है। कोर्ट ने साफ कहा कि आगे कोई भी एफआईआर इस मामले में दर्ज हुई तो सीबीआई देखेगी।

इस मामले में निष्पक्ष जांच की जरूरत
कोर्ट ने अपने इस फैसले में लिखा है, ‘सुशांत सिंह राजपूत एक टैलंटेड ऐक्टर थे और उनकी पूरी काबिलियत का पता चलने से पहले ही उनकी मौत हो गई। काफी लोग इस केस की जांच के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए कयासों को रोकना होगा। इसलिए इस मामले में निष्पक्ष, पर्याप्त और तटस्थ जांच समय की जरूरत है।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours