हरिद्वारः School Closed Latest Update भगवान शिव का प्रिय महीना सावन 22 जुलाई से शुरू हो चुका है। यह पवित्र महीना भगवान शिव की उपासना के लिए बहुत ही शुभ एवं फलदायी माना गया है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ यात्रा करते हैं। हरिद्वार सहित अन्य जगहों से कांवड़िए जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए भगवान शिव को अर्पित करते हैं। गंगाजल भरने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने एक हफ्ते के लिए सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।
School Closed In Raipur :राजधानी रायपुर के कई स्कूल कल रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह
School Closed Latest Update जारी आदेश में कलेक्टर ने कहा है कि जिले में कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक के सभी सरकारा और गैर सरकारी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केन्द्रों में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक छुट्टी घोषित की गई है। हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है वहीं आने वाले दिनों में इस भीड़ के और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। यातायात योजना को लागू होने से छात्रों को स्कूल आने-जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
ऐसे में स्कूली बच्चों को नहीं होगी परेशानी
एक अधिकारी का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों और चौराहों पर जाम की समस्या रहती है। कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल को बंद किया गया है ताकि बच्चों और कांवड़ियों को जाम से दिक्कत न हो। ऐसे में स्कूल के बच्चों को परेशानी न हो। इसके लिए डीएम के आदेश पर हरिद्वार में क्लास एक से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है।