School Reopen: यहां आज से खुले स्कूल, स्टूडेंट्स बोले- आकर अच्छा लगा, सोशल डिस्टेसिंग का करेंगे पालन..

1 min read

मुम्बई,महाराष्ट्र:- Maharashtra School Reopen: मुंबई में आज यानी 24 जनवरी 2021 से स्कूल दोबारा खुल चुके हैं। बीते कल मुंबई नगर निगम ने इसे लेकर आदेश जारी किया था। राज्य सरकार के आदेश के बाद ही बीएमसी ने मुंबई में स्कूलों को खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किया था।

आपको बता दें कि नए दिशानिर्देश के मुताबिक स्कूल में किसी के लिए भी हाजिरी अनिवार्य नहीं है प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षां 12वीं तक के छात्रों को ऑफलाइन मोड में क्लासेस करने की अनुमति है। स्कूलों के खुलने से छात्रों में उत्साह का माहौल है। एक छात्र ने कहा कि वापस आकर अच्छा लग रहा है। हम स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग रखेंगे।

नए दिशानिर्देश (School Reopening Guidelines)
– किसी भी छात्र के लिए ऑफलाइन कक्षा में मौजूद होना अनिवार्य नहीं है। वे ऑनलाइन माध्यम से अपनी क्लासेस कर सकते हैं।
– स्कूल जा रहे छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा. मास्क पहनना, उचित दूरी बनाए रखना आवश्यक है।
– जो छात्र स्कूल आ रहे हैं, उनके माता पिता स्कूल जाने को लेकर सहमत हों तभी छात्र स्कूल आ सकते हैं। छात्रों को अपने साथ माता-पिता का सहमित पत्र लाना होगा। ताकि वे इसे फॉर्मों के साथ जमा कर सकें।
– सभी शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों को स्कूल फिर से खोलने से पहले उसकी साफ-सफाई करवाने के लिए स्कूल आना होगा।
– टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल को फिर से खोलने के लिए स्कूल आना होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours