रायपुर। School Sweepers Will Resign: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सफाई का काम करने वाली कर्मचारियों ने अब काम छोड़ने की तैयारी कर ली है। महीने भर काम करने में एवज में इन्हें 2400 रुपए मानदेय दिया जाता है। जबकि घर बैठे बेरोजगारों को 2500 रुपए महीने का भत्ता दिया जा रहा है। अब ये सफाई कर्मचारी बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं।
School Sweepers Will Resign
School Sweepers Will Resign: दरअसल आज वह बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। जिसमें मंत्रालय के घेराव की रणनीति बनाई जाएगी। स्कूल सफाई कर्मचारी संघ शुरू से कलेक्टर दर पर मानदेय और नियमितिकरण करने की मांग कर रहा था। स्कूल शिक्षा सचिव भारती दासन के द्वारा 1 से 7 अप्रैल के बीच कर्मचारियों के साथ एक बैठक करने की बात कही गई थी। मगर ये बैठक नहीं हुई। दूसरी तरफ पुलिस ने 19 प्रदर्शनकारियों पर FIR दर्ज किया है।
4 साल बाद भी मांगें पूरी नहीं
School Sweepers Will Resign: जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 12 वर्षों से 43,301 स्कूल सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं । काम के एवज में 2000 से 2400 मानदेय प्रतिमाह भुगतान किया जाता है। साल 2018 में यही वादा कांग्रेस पार्टी ने हमारे साथ किया। आज कांग्रेस की सरकार को साढ़े 4 साल बीतने के बाद भी मांगे पूरी नहीं हो पाई है।
स्कूल पढ़ने आने वाले बच्चों से कराई जा रही सफाई
School Sweepers Will Resign: स्कूल कर्मचारियों की हड़ताल है। ऐसे में स्कूल पढ़ने आने वाले बच्चों से मजदूरों की तरह सफाई कराया जा रहा है। स्कूल के मैनेजमेंट से जुड़े दूसरे कर्मचारी ऐसी तस्वीरों को वायरल कर रहे हैं।