School Timing Changed: राजधानी में सभी स्कूलों के समय में आज से बदलाव, अब इतने बजे तक चलेगी कक्षाएं, आदेश जारी

1 min read

School Timing Changed: बिहार में आज एक मई से सरकारी स्कूलों के समय को लेकर बदलाव हुए है। बदलते मौसम को देखते हुए स्कूलों का समय 11:30 बजे तक होगा। हालांकि इससे पहले स्कूलों का समय सुबह 10:30 बजे तक था। मौसम में आई तरावत के बाद डीएम की तरफ से स्कूलों की अवधि को एक घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। रविवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया। आज हुई बारिश और तापमान में पिछले दो-तीन दिनों से आई कमी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के समय को बढ़ाया गया है।

मौसम ने ली करवट तो मिली राहत

School Timing Changed पटना समेत पूरा बिहार पिछले दिनों हीटवेव की चपेट में था। बिहार के सभी जिलों का तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच बना हुआ था। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से हीट स्ट्रोक से बचने के लिए गाइडलाइन जारी किए गए थे। जिला प्रशासन की तरफ से स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को 10:45 तक ही खोलने का निर्देश दिया गया था।

School Timing Changed 1 मई से लागू होगा आदेश

School Timing Changed बिहार के कई हिस्सों में बरसात के बाद 10:45 तक स्कूलों को खोले जाने के इस आदेश में बदलाव किया गया है। नए आदेश के तहत सभी स्कूल 11:30 बजे तक खोले जा सकेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से जारी इस आदेश को एक मई से मानना होगा। डीएम ने सभी स्कूलों के संचालकों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। तय समय से ज्यादा देर तक यदि स्कूल खुले रहते हैं तो फिर ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours