एक फरवरी से 50 फीसदी बच्चों के साथ खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, यहां राज्य सरकार ने लिया फैसला..

1 min read
भोपालः- कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का असर कम होने के साथ ही पाबंदियां हटने लगी हैं। राजस्थान सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू समाप्त कर दिया। वहीं, अब मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने फैस​ला किया है कि कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। शर्त यह है कि विद्यार्थियों की संख्या 50 प्रतिशत रखनी होगी।
सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से कोरोना के केस लगातार कम हुए हैं। ऐसे में स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। नवंबर में सरकार ने 100% उपस्थिति के साथ स्कूल चलाने का फैसला किया था। इसके बाद जब जनवरी में कोरोना केस बढ़ने लगे तो सरकार ने कदम पीछे खींच लिए। 15 से 31 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया था।
नया आदेश जारी
मध्य प्रदेश सरकार के गृह और शिक्षा विभागों ने 1 फरवरी से स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। गृह विभाग का आदेश कहता है कि  कक्षा 1 से 12 तक की सभी कक्षाएं 50% उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों में कक्षा 8, 10 और 12 के 100% विद्यार्थी रहकर पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं, कक्षा 6, 7 और 11 के 50% विद्यार्थियों को भी छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। यह सुनिश्चित करना होगा कि 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक विद्यार्थी उपस्थित न हो। ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। इससे पहले 14 जनवरी 2022 को आदेश जारी हुआ था और उसमें 15 से 31 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया था। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours