बिच्छू का जहर आपको बना सकता है करोड़पति, करोड़ों रुपए है 1 लीटर जहर की कीमत, जानिए क्या काम आता है ये

1 min read

नई दिल्ली: scorpion poison Price बिच्छू का जहर काफी कीमती होता है। बिच्छू के एक लीटर जहर की कीमत करीब दस लाख डॉलर यानि करीब आठ करोड़ रुपये है। तुर्की की एक प्रयोगशाला में बीस हजार बिच्छू हैं, जहां हर रोज दो ग्राम बिच्छू का जहर इकट्ठा किया जाता है। वे उनके जहर को निकालकर अच्छी कीमत पर यूरोप में बेचते हैं। एक बिच्छू के डंक में सिर्फ दो मिलीग्राम जहर होता है। करीब तीन सौ से चार सौ बिच्छुओं की मदद से एक ग्राम जहर जमा हो पाता है।

Read More: बारिश के दिनों में एक महीने तक बंद रहेंगे स्कूल, अब मिलेगा मानसून अवकाश, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

scorpion poison Price

scorpion poison Price बिच्छू के जहर का उपयोग चिकित्सा अनुसंधान और चिकित्सीय दवाओं के विकास के क्षेत्र में किया जाता है, जबकि बिच्छू का जहर खतरनाक और घातक भी हो सकता है। इसमें बायोएक्टिव यौगिकों का एक जटिल मिश्रण भी होता है, जिसका संभावित चिकित्सा अनुप्रयोग होता है।

Read More: कर्ज नहीं चुका पाया तो पति ने पत्नी को सौंप दिया साहूकारों के हाथों, रसूखदारों पर सरकार क्यों नहीं लगा रही लगाम

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours