क्या SDM ज्योति मौर्य हो गईं सस्पेंड, खतरे में पड़ गई नौकरी? जाने क्या है पूरा माजरा

1 min read

SDM Jyoti Maurya call recording viral पति ने पत्नी को पढ़ाकर PCS अधिकारी बनाया तो पत्नी ने अफसर बनने के बाद पति से पल्ला झाड़ लिया! सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की ही बातें पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य को लेकर की जा रही हैं. मगर कानूनी दांवपेच में देखें तो ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद अब अदालत में पहुंच चुका है. ज्योति मौर्या ने होमगार्ड विभाग के द्वारा शुरू की गई जांच में बयान देने से मना कर दिया है.

अब अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी ज्योति

SDM Jyoti Maurya call recording viral सफाईकर्मी आलोक मौर्य की अफसर पत्नी ज्योति मौर्य अब अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी. ज्योति मौर्य ने डीजी होमगार्ड के आदेश पर शुरू हुई जांच में बयान दर्ज कराने के लिए भेजे गए नोटिस का जवाब देते हुए साफ कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला है और इसके लिए वह सिर्फ अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी.

आलोक ने ज्योति पर लगाए हैं ये संगीन आरोप

बता दें कि बरेली में सेमीखेड़ा चीनी मिल की जीएम पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के पति ने आरोप लगाया है कि होमगार्ड में जिला कमांडेंट मनीष दुबे से उनकी पत्नी का अफेयर चल रहा है. आलोक का आरोप है कि मनीष दुबे के साथ मिलकर ज्योति मौर्य उनकी हत्या करवा सकती हैं. वहीं, आलोक मौर्य की शिकायत पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष दुबे के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

होमगार्ड के डीआईजी को मिली जांच

जांच होमगार्ड के डीआईजी संतोष सिंह को दी गई है. इसी जांच में डीआइजी ने ज्योति मौर्य को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. इस पर ज्योति मौर्य ने लिखित तौर पर नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है, जिसके लिए वह अदालत में लड़ाई लड़ रही हैं. उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. वह अब कोर्ट में ही अपना पक्ष रखेंगी.

सस्पेंशन और इस्तीफे की खबरें निकलीं कोरी अफवाह…

वहीं, सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य के इस्तीफे और सस्पेंशन की खबर वायरल हो रही है. इसपर पड़ताल की गई तो पता चला ना तो ज्योति मौर्य ने कोई इस्तीफा दिया है और ना ही उनका सस्पेंशन हुआ है. ज्योति मौर्य खबर लिखे जाने तक बरेली में स्थित सेमी खेड़ा सहकारी चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. वह नियमित रूप से विभागीय कामकाज देख रही हैं.

फोन पर ज्योति ने ये बताया

फोन पर बातचीत में ज्योति मौर्य ने साफ कहा कि आलोक ने खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी बताकर धोखे से उनसे शादी की थी. मामला पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है, वे अपने जीवन में स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ रही हैं.

मनीष दुबे की पत्नी ने कही ये बड़ी बात

वहीं दूसरी तरफ पति पत्नी और वो की इस कहानी में वो यानी मनीष दुबे की पत्नी ने भी खुद को अलग करते हुए कोई भी बयान देने से मना कर दिया है. और साफ कहा है कि यह उनका परिवारिक मसला है, जिसे वह खुद हल करेंगी. दरअसल, आलोक मौर्य की शिकायत पर डीजी होमगार्ड ने महोबा में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. जांच कर रहे प्रयागराज के डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने आलोक की पत्नी ज्योति मौर्य के साथ-साथ मनीष दुबे की पत्नी को भी नोटिस देकर जवाब देने के लिए बुलाया था. जिस पर मनीष दुबे की पत्नी ने कोई भी बयान देने से मना कर दिया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours