SDM-SDOP की पहल से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को मिलेगा राशन, पत्रकारों, व्यापारियों ने की की मदद

0 min read

सुकमा: विश्व मे कोविड 19 को लेकर लोग परेशान है कई लोगो की जाने चली गई है फिर भी जिला, पुलिस प्रशासन रात दिन एक करके लॉक डॉवन का सख्ती से पालन करवाने में लगी है। आज जिले के कोन्टा में एसडीएम हिमाचल साहू और पुलिस एसडीओपी ध्रुव तहसीलदार नाग ,और कोन्टा बीएमओ कश्यप ,ने सरहानीय कार्य किया। कोन्टा तहसील कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई थी, जिसमे पुलिस जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग, नपा, स्थानीय जनप्रतिनिधि और कुछपत्रकार सामिल थे। इस बैठक में एसडीएम से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दिहाड़ी करने वाले कि लिस्ट बता कर इनकी इनकी रोजी की जगह कुछ मदद करने की बात रखी ।

जनप्रतिनिधियों की बात पर कोन्टा एसडीएम हिमाचल साहू और पुलिस एसडीओपी ध्रुव और स्वास्थ्य विभाग कोन्टा के बीएमओ और तहसीलदार नाग ने तुरंत निजी पैसे से इनका राशन दिलवाने की जिम्मेदारी ले ली इनको देख कुछ व्यापारीयो ने भी पांच पांच हजार का सहयोग दी और कल सभी का लिस्ट बनाया जाएगा, जिसके बाद अत्यंत जरूरत मंद दिहाड़ी मजदूर लोगों को घर पहुंचा कर राशन दिया जाएगा।

इसी बीच चार राज्यों का संगम छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर कोन्टा बार्डर में कुछ यात्री लॉक डॉवन की वजह से आने जाने में फस जाया करते है ऐसे यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए पत्रकार व समाज सेवी शेख मक़बूल ने बीड़ा उठाया कि जितने भी यात्री चार राज्यों के इस रास्ते से आने जाने में फस जाते है या आने के बाद होटल ढाबा बंद होने की वजह से भूखे रह जाते है ऐसे लोगो को हर दिन खाने की वयवस्था किया जा रहा है। शेख मक़बूल के इस कार्य को देख कर अधिकारी और कुछ पत्रकार और गांव के लोग भी इस पुण्य कार्य में सहयोग दे रहे है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours