सरगुजा, छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पांच दिनों से लापता युवक का शव सोमवार की सुबह घर के ही कुएं में मिला। घटना की जानकारी लगते ही बड़़ी संख्या में लोग कुएं के पास पहुंच गए। मृतक का बड़ा भाई कुएं में झांक रहा था कि उसे चक्कर आ गया और वह भी कुएं में जा गिरा। कुएं में गिरने से उसकी भी मौत हो गई। दरिमा पुलिस ने SDRF को मौके पर बुलाया। घंटों मशक्कत के बाद दोनों भाइयों का शव कुएं से बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है।
मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर से लगे ग्राम कंठी निवासी हरिमोहन यादव 10 मार्च से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला तो परिजनों ने 12 मार्च को उसके लापता होने की रिपोर्ट दरिमा थाने में दर्ज कराई। सोमवार की सुबह जब मृतक का बड़ा भाई शिवचंद यादव छोटे भाई का शव कुएं में देखा। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों व परिवार के लोगों को दी, जिसके बाद काफी लोग वहां पहुंच गए। इसी बीच कुएं के समीप खड़े बड़े भाई को चक्कर आ गया और वह भी कुएं में गिर गया। कुएं में गिरने से उसकी भी मौत हो गई। दोनों भाइयों की उम्र 26 से 28 साल बताई गई है।
घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया शव
दरिमा पुलिस ने दोनों भाई के शव को कुएं से बाहर निकालने SDRF की टीम को सूचना दी। SDRF की टीम ने दोनों भाइयों के शवों को घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। छोटे भाई ने आत्महत्या की है या कोई हादसा हुआ है।