फेमस टिकटॉक स्टार का निधन, कुछ ही दिन पहले शेयर की थी अपना आखिरी पोस्ट

1 min read

सोशल मीडिया सेंसेश तान्या परदाजी का निधन हो गया है. 21 साल की उम्र में तान्या ने पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर को सुनने के बाद हर कोई गहरे सदमे में है. बता दें कि टिकटॉक स्टार तान्या मौत स्काई डाइविंग के दौरान हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो सोलो स्काईडाइविंग के दौरान अचानक तान्या का पैराशूट नहीं खुला, जिसके कारण ऊंचाई से गिरकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई. अब इस घटना से हर कोई सहम गया है.

Tanya great grandfather

खबरों की मानें तो स्काइडाइविंग की बेहद शौकीन तान्या 27 अगस्त को सोलो डाइविंग करने निकली थीं. लेकिन, ये सफर उनका आखिरी सफर साबित हुआ. खबरें हैं कि हवा में अचानक से उनका पैराशूट नहीं खुला और वह सीधे जमीन पर जा टकराईं. जिसके बाद एक बड़ा हादसा हुआ और हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

तान्या परदाजी की निजी जिंदगी की बात करें तो सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग का उन्हें खूब प्यार और सपोर्ट मिलता था. वह मिस कनाडा के सेमीफाइनल तक भी पहुंच चुकी थीं. टिक टॉक पर उनके लगभग एक लाख फॉलोअर्स थे, जो उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते थे.

कनाडा की ब्यूटी क्वीन थीं तान्या
इतना ही नहीं, तान्या परदाजी कनाडा की एक टिकटॉकर और ब्यूटी क्वीन थीं. उनके टिक टॉक प्रोफाइल में वर्तमान में 2 मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स के साथ 95.4K फॉलोअर्स थे. तान्या टोरंटो यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र की छात्रा थीं और यूनिवर्सिटी की चीयरलीडिंग टीम का हिस्सा भी थीं. उनके आकस्मिक निधन के बाद यूनिवर्सिटी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है.

https://www.youtube.com/watch?v=pmgjEHayMQI&t=130s

कुछ दिनों पहले ही शेयर किया था आखिरी पोस्ट
आपको बता दें कि अपने टिक टॉक हैंडल पर तान्या परदाजी अक्सर मनोविज्ञान, एलियंस और कला के इतिहास से जुड़े वीडियोज को साझा करती रहती थीं. उनकी पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो मनोविज्ञान और साइन्स में कितना विश्वास रखती थीं. 22 अगस्त को उन्होंने अपना आखिरी वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक पजल सुलझाती नजर आई थीं. लेकिन, अब उनके फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि इतनी यंग कलाकार और स्टार अब हमारे बीच नहीं रहीं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours