बड़े टूर्नामेंट के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया सन्यास का ऐलान, सुनकर सदमे में खेल जगत

1 min read

नई दिल्लीः  Serena Williams Announces Retirement अमेरिका की महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स जल्द ही रिटायरमेंट ले सकती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। विलियम्स ने बताया कि वह साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के बाद टेनिस को अलविदा कहने के बारे में सोच रही हैं। सेरेना पहली बार 1999 में यूएस ओपन टूर्नामेंट जीती थीं।

Serena Williams Announces Retirement अगले पड़ाव के बारे में सोच रही हूं

Serena Williams Announces Retirement विलियम्स ने कहा, मुझे रिटायर शब्द पसंद नहीं है। मैं इसे जीवन का विकास कहूंगी। मैं अगले पड़ाव के बारे में सोच रही हूं। उन्होंनं इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, “जीवन में एक समय आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है। वह समय हमेशा कठिन होता है जब आप किसी चीज से इतना प्यार करते हैं। मैं टेनिस का आनंद लेती हूं। लेकिन अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। मुझे एक मां होने, अपने आध्यात्मिक लक्ष्यों और अंत में एक अलग, लेकिन सिर्फ रोमांचक सेरेना की खोज पर ध्यान केंद्रित करना है। मैं आने वाले कुछ हफ्तों का आनंद लेने वाली हूं।”

अभी कैनेडियन ओपन में खेल रही

Serena Williams Announces Retirement सेरेना फिलहाल कैनेडियन ओपन में खेल रही हैं। वह दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। सेरेना ने पहले दौर में सोमवार को स्पेन की नूरिया डियाज को 6-3, 6-4 से हराया। उन्होंने इस मैच के पहले सेट में आसानी से बढ़त बनाते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरे सेट में जरूर नूरिया ने कुछ कोशिश की और 4 गेम जीते लेकिन सेरेना के अनुभव के सामने उनकी नहीं चल पाई। सेरेना ने मैच के बाद कहा, ‘मैं जीत दर्ज करके खुश हूं। यह जीत मुझे लंबे समय बाद मिली है। मैं भूल गई थी कि जीत का अहसास कैसा होता है।’

Serena williams

23 ग्रैंड स्लैम जीते

  • ऑस्ट्रेलियन ओपन: 2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017
  • फ्रेंच ओपन: 2002, 2013, 2015
  • विम्बलडन: 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016
  • यूएस ओपन: 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014

 

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Serena Williams (@serenawilliams) द्वारा साझा की गई पोस्ट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours