ताबड़तोड़ तबादला, सात IAS और 35 HCS अधिकारियों का तबादला, कई SDM भी हुए इधर से उधर

1 min read

Seven IAS and 35 HCS officers transferred हरियाणा सरकार ने सात आईएएस और 35 एचसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद सरकार ने विजय दहिया को दोनों विभागों से रीलिव कर दिया है। वरिष्ठ आईएएस अनिल मलिक को विजय दहिया के स्थान पर युवा, सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग का एसीएस लगाया है।

Seven IAS and 35 HCS officers transferred आईएएस विकास गुप्ता को विजय दहिया का दूसरा विभाग कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड सौंप दिया है। डीके बहरा को पंचायत विभाग का महानिदेशक, सुजान सिंह को एमडी कान्फेड, राजनारायण कौशिक को एनएचएम का एमडी लगाया है जबकि प्रदीप दहिया को एचएसवीपी हिसार का प्रशासक और दीपक बाबूलाल करवा को एसडीएम भिवानी लगाया है।

इसके अलावा, एचसीएस अधिकारियों में सुरेंद्र सिंह को ओएसडी कमिश्नर गुरुग्राम डिविजन, महेंद्रपाल को सचिव एचएसएससी, वीरेंद्र सहरावत को सीईओ जिला परिषद जींद, सुभाष ढाका सीईओ जिला परिषद फरीदाबाद, जयदीप कुमार को सचिव नगर निगम फरीदाबाद, संवर्तक सिंह को शहरी स्थानीय निकाय में अतिरिक्त निदेशक, अमित कुमार जगाधरी एसडीएम, सुशील कुमार सीईओ जिला परिषद सोनीपत विराट को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का ओएसडी, सतीश कुमार को उप सचिव एचपीएससी, खादी ग्रामोद्योग एवं उद्योग बोर्ड, अजय चोपड़ा एसडीएम खरखौदा लगाया है।

पूजा भारती को परिवहन विभाग का अतिरिक्त निदेशक, संदीप अग्रवाल पटौदी एसडीएम, संजीव कुमार को संयुक्त सचिव गुरुग्राम नगर निगम, भूपेंद्र सिंह को उप सचिव को वित्त निगम, सुमन भांखड़ को संपदा अधिकारी गुरुग्राम, विनेश कुमार को संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग, सुरेश रावेश को एसडीएम कालांवाली, जितेंद्र सिंह को एसडीएम बावल, अशोक कुमार को सीईओ कुरुक्षेत्र, उदय सिंह को निगम आयुक्त रेवाड़ी, हितेंद्र कुमार को एमडी शुगर मिल करनाल, संजय बिश्नोई को निगम आयुक्त फतेहाबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

संजीव कुमार को एसडीएम तावड़ू, मोहित को एसडीएम हांसी, जितेंद्र जोशी को संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास, ज्योति एसडीम गुहला, मयंक भारद्वाज सीटीएम जींद, रोहित कुमार एसडीएम उचाना कलां, अमित एसडीएम लाहारू, गौरव चौहान को संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग, दीपक कुमार को सचिव हरियाणा सेवा का अधिकारी आयोग, विश्वजीत सिंह को सीटीएम अंबाला और सुनील सांगवान को डीटीओ, सेक्रेटरी आरटीए भिवानी का प्रभार दिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours