Sex Stealthing Trend: सेक्स के दौरान पार्टनर को बिना बताए कंडोम हटाना है क्राइम, कोर्ट ने युवक को सुनाई सजा

1 min read

Sex Stealthing : क्या आप समझते हैं सेक्स स्टेल्थिंग मतलब क्या होता है. सेक्स स्टेल्थिंग यानी वो चीटिंग जो कुछ देर का सुख पाने के लिए अपने पार्टनर के साथ बेड पर की जाती है, यानी सेक्स के दौरान पार्टनर को बिना बताए कंडोम हटा लेना.

    Chhattisgarh TodayChhattisgarh Today

Sex Stealthing Trend

Sex Stealthing Trend : आमतौर पर लड़के चंद पल के मजे के लिए इस तरह की चीटिंग करते हैं, लेकिन अब इस तरह के मामले गंभीर रूप लेते जा रहे हैं. कई देशों ने सेक्स स्टेल्थिंग को अपराध माना है.

Sex Stealthing Trend : सेक्स के दौरान पार्टनर को बिना बताए कंडोम हटा लेना, कई देशों में अपराध है. इस पर अब कानून बनना भी शुरू हो गया है. हाल ही में नीदरलैंड में एक 28 साल के युवक को इसी मामले में सजा सुनाई गई है. लड़की ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. कोर्ट ने कहा कि लड़के ने ऐसा करके लड़की के विश्वास के साथ धोखा किया है. लड़की की पर्सनल फ्रीडम को खत्म किया है. कोर्ट ने लड़के ऊपर फाइन लगाया.

पहले भी सामने आ चुके हैं Sex Stealthing के मामले

Sex Stealthing Trend : इसके पहले भी सेक्स स्टेल्थिंग के मामले सामने आ चुके हैं. न्यूजीलैंड में 50 साल के एक शख्स पर संभोग के दौरान कंडोम हटाने की वजह से रेप के चार्ज लगे. सेक्स दौरान लड़की के मना करने के बावजूद आरोपी ने जबरदस्ती कंडोम हटा दिया. कोर्ट ने इस घटना को रेप करार दिया और दोषी को 3 साल 9 महीने की सजा सुनाई.

Sex Stealthing Trend : 

Sex Stealthing Trend : जर्मनी में एक पुलिसवाले को भी इस मामले में सजा मिली. अब पूरी दुनिया में इसको लेकर बहस छिड़ गई है. कई युरोपियन देशों में चीटिंग से कंडोम हटाने को लेकर कानून बनाए गए हैं. अनसेफ सेक्स अक्सर मुसीबत का सबब बनता है, जो महिलाओं को झेलना पड़ता है.

Sex Stealthing Trend

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours