एक प्रोफेसर ऐसा भी : छात्राओं से दोस्ती कर भेजता था गंदे मैसेज, देता था इस तरह की धमकियां..

1 min read

दरभंगा,बिहारः-Sexual Harassment: बिहार में दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का विवादों से नाता नही टूट पा रहा है. अब एक नया मामला सामने आया है। इस विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर पर छात्राओं को न सिर्फ भद्दे एवं आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगा है बल्कि उन्हें धमकियां भी देता है। कुछ छात्राओं की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय ने आरोपी सहायक प्राध्यापक के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए समिति गठित की है।

पीड़िताएं बोलीं- कॉलेज आने में डर लगने लगा है

कुलपति को दी गई अपनी शिकायत में छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और साथ ही उनके करियर को खराब करने की धमकी भी दी। छात्रों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि हमें उसके व्यवहार के कारण कॉलेज आने में डर लगने लगा है। वह हमेशा हमें अपना करिअर खत्म करने और हमारे अंक काटने की धमकी देता है। वह हम पर अन्य फैकल्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए दबाव भी बनाता है। वह महिला छात्रों के साथ अनुचित व्यवहार करता है और भद्दे और आपत्तिजनक मैसेज भेजता है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Read More : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता का निधन, ऋतिक-सलमान के संग कर चुके हैं कई फिल्में, दिल की बीमारी से थे पीड़ित

जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी

बिहार के दरभंगा स्थित सरकारी यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद ने मंगलवार को कहा कि ने छात्राओं के साथ कथित रूप से दोस्ती करने और उन्हें भद्दे संदेश भेजने के आरोप में हिंदी विभाग के एक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। छात्राओं द्वारा प्रोफेसर के खिलाफ की गई शिकायत के आधार पर आंतरिक जांच शुरू की जा रही है। अहमद ने कहा कि सहायक प्रोफेसर के खिलाफ सभी आरोपों की गहन जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read More : बिजली जाने के बाद भी चलेगा Wi-Fi, बस करना होगा ये काम

कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम में होगी कार्रवाई

Sexual Harassment:  रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद ने कहा कि मामले को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम-2013 के तहत गठित विश्वविद्यालय की आंतरिक समिति को भेज दिया गया है। रजिस्ट्रार ने कहा कि महिला छात्रों के साथ दोस्ती करने, उन्हें भद्दे टेक्स्ट मैसेज भेजने और अकादमिक पेशे से बेईमानी सहित सभी आरोपों की जांच समिति द्वारा समयबद्ध तरीके से की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours