भारी बारिश के बाद उफान पर शबरी, पिकअप पर मंत्री, तो ट्रेक्टर पर सवार होकर जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर-एसपी

1 min read

सुकमा: Shabri river overflow गोदावरी के चलते शबरी उफान पर हैं और उसके बैक वाटर से जिले के कोंटा ब्लॉक में 36 साल बाद भीषण बाढ़ की स्थिति हैं आलम यह हैं कोंटा नगरपंचायत के आधे से ज्यादा वार्ड जलमग्न हो गए हैं वही आज लगातार 7 वे दिन एनएच 30 पर बाढ़ का पानी आ जाने से वह बाधित हैं । शबरी का जलस्तर अभी भी लगातार बढ़ रहा हैं और हालात गंभीर होते चले जा रहे हैं ।

Shabri river overflow परिस्थिति को देखते हुए स्थानीय विधायक व आबकारी मंत्री कवासी लखमा कोंटा के बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा लेने पहुँचे । इंजरम के पास एनएच 30 पर बाढ़ का पानी आ जाने के चलते मंत्री कवासी लखमा पिकउप वाहन में सवार होकर इंजरम गांव पहुँचे । इस दौरान कलेक्टर हरीश एस व एसपी सुनील शर्मा ट्रैक्टर पर सवार होकर उनके साथ थे । मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया और निर्देश दिया कि प्रभावितों तक समय पर मदद पहुँचाए और उनकी जो भी आवश्यकता हैं उसे समय पर उपलब्ध कराएं।

राहत शिविर में रह रहें लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो इसका विशेष ध्यान रखें । मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री काफी चिंतित हैं उन्होंने मुझे निर्देश दिया कि इलाके का दौरा करें और अधिकारियों के साथ चर्चा करके प्रभावितों तक हर संभव मदद पहुँचाये । मंत्री कवासी लखमा ने बाढ़ से प्रभावितों के लिए रसद सामाग्री सहित रेस्क्यू के लिए मोटर बोट, लाइफ जैकेट सहित अन्य जरूरी सामग्रियों को रवाना किया ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours