Sharabi Dulha ka Video Viral: बारात में दोस्तों के साथ शराब पीकर जमकर नाचा दूल्हा, पूरी रात उठाते रहे लोग, फिर दुल्हन ने लिया ये फैसला

1 min read

फतेहपुर: Sharabi Dulha ka Video Viral यूपी के फतेहपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत दूल्हे को देखकर दूल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। वर और कन्या पक्ष सुबह तक सुलह समझौते को लेकर वार्ता करते रहे लेकिन सुबह तक दूल्हे का नशा कम होने पर शादी टूट गई। जिसके कारण अंत में बारात बिन दुल्हन के ही वापस लौट गई। वहीं क्षेत्र में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More: Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट कोहली के घर में आने वाला है नया मेहमान, दूसरी बार मां बनेगी अनुष्का, इस स्टार क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

Sharabi Dulha ka Video Viral जिले के ख्वाजीपुर सेमरइया के रहने वाले चुन्नीलाल की छोटी बेटी पूजा देवी कि सगाई गाजीपुर थाना क्षेत्र के दरौली निवासी शेरा सिंह के एकलौते पुत्र कमल लोधी के साथ हुई थी। तय तिथि पर गुरुवार को शेरा सिंह बेटे की बारात लेकर ख्वाजीपुर सेमरइया गांव बारातियों के साथ आए हुए थे । हालांकि इससे पहले दूल्हे ने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी ली। फिर द्वारचार के दौरान नशे में धुत दूल्हा बारातियों से साथ डांस करता रहा। वह इतने नशे में था कि लड़की के दरवाजे पर पहुंचते ही वहां गिर पड़ा। वधु पक्ष के लोगों ने उसे बेड पर लिटाया। फिर उसके होश में आने का इंतजार करते रहे। लेकिन वह अगली सुबह ही उठ पाया। वहीं दूल्हे को नशे में देखकर दुल्हन ने शादी करने से ही मना कर दिया।

Read More: Mahtari Vandana Yojana ka From Kaise Bhare: अगर नहीं है ये दस्तावेज..तो महतारी वंदन योजना का सपना रह जाएगा अधुरा, आवेदन करने से पहले जानें प्रक्रिया

दुल्हन के इनकार करने पर दोनों पक्षों में वाद विवाद सुबह तक चलता रहा। सुबह वर और कन्या पक्ष के लोगों ने आपसी समझौता कर मामले को शांत कराया। वहीं थाना अध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई थी। दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर मामले को शांत कर लिया है। हालांकि इस मामले में क्षेत्र के लोगो कन्या की सराहना करते हुए कह रहे हैं कि उसका जीवन बर्बाद होने से बच गया।

Read More: Ram Bhajan: मुख्यमंत्री को देखते ही गदगद हुआ मुस्लिम युवक, सीएम को सुनाया राम भजन, देखें वीडियो 

अचानक बदल गया माहौल

बेटी की सगाई होते ही परिजनों में हर्षोल्लास चल रहा था। बधाई और मंगल गीतों से घर आंगन गलियां गुलजार थीं। तेल, मायन, बारात को लेकर परिवार में खुशी का माहौल था लेकिन शराबी दूल्हे को देखकर खुशियां गम में तब्दील हो गईं। जैसे तैसे जनवासे में तिलक कर शादी की रश्म निभाई जा रही थी। पर शराबी दूल्हे ने दुल्हन के माता-पिता के अरमानों में पानी फेर दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours