नवरात्रि के पहले दिन से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, राजयोग कराएगा धन-वर्षा

1 min read

Shardiya Navratri 2023 अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि आरंभ होती हैं. इस साल नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से आरंभ हो रही हैं जो 24 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो रही हैं. इस साल पूरे नौ दिनों की नवरात्रि होंगी. इस साल की नवरात्रि काफी खास हैं, क्योंकि इस दौरान कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है. 30 साल बाद शनि अपनी कुंभ राशि में गोचर करके हुए शश राजयोग बना रहे हैं. बुध और सूर्य कन्या राशि में मिलकर बुधादित्य योग बना रहे हैं. इसके साथ ही बुध अपनी स्वराशि में गोचर करके भद्र राजयोग बना रहा है. ऐसे में शारदीय नवरात्रि 3 राशि वाले लोगों के लिए काफी खास होने वाली है. इन राशियों को धन-धान्य की बढ़ोतरी के साथ समाज में मान-सम्मान मिलेगा. आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि किन राशियों के लिए होगी अच्छी.

Read More: वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले 5 गेंदबाज, List में चौंका देगा दूसरा नाम

नवरात्रि इन राशियों के लिए शुभ

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए शारदीय नवरात्रि में बन रहे ये सभी राजयोग मिलकर बेहद शुभ फल देंगे. मां दुर्गा की असीम कृपा से लंबे समय से रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. बड़ा धन लाभ होगा. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. फैमिली के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. कार्यस्थल पर आपके काम और मेहनत को देखते हुए आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. बिजनेस में बड़ा मुनाफा मिल सकता है. आय के नए स्त्रोत बनेंगे.

तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए शारदीय नवरात्रि का समय काफी अच्छा रहने वाला है. इन लोगों को संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. लंबे समय से रुका हुआ पैसा वापस मिलने से आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. कानूनी मामलों में आपकी जीत होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए ये सारे राजयोग बेहद फलदायी हैं. यह समय इन जातकों को मालामाल कर सकता है. दुर्गा जी की असीम कृपा से शारदीय नवरात्रि के दौरान आप वाहन, संपत्ति खरीद सकते हैं. कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा होगी. पदोन्नति मिलने के प्रबल योग हैं. व्यापार में कई गुना अधिक लाभ मिलने के आसार है. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours