Share Market: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, बाजार में लौटी रौनक, ग्रीन जोन में खुले Sensex और Nifty

1 min read

नई दिल्ली: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत शानदार रही. BSE Sensex करीब 250 अंक की बढ़त के साथ खुला, तो NSE Nifty में भी तेजी का रुख देखा गया. दोनों ही इंडेक्स पर अधिकतर कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे हैं.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में ही ग्रीन जोन में था. कारोबार शुरू होने पर इसमें 200 अंक से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई और ये 57,817.51 अंक पर खुला. जबकि गुरुवार को यह 57,521.06 अंक पर बंद हुआ था. सुबह के कारोबार में ये तेजी बरकरार रही और 9 बजकर 25 मिनट पर इसमें 354.21 अंक की बढ़त के साथ 57,875.27 अंक पर कारोबार हो रहा था.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बढ़त के रुख के साथ खुला. इसमें कारोबार की शुरुआत 17,329.25 अंक पर हुई. जबकि गुरुवार को ये 17,245.05 अंक पर बंद हुआ था. सुबह के कारोबार में 9 बजकर 30 मिनट पर इसमें 83.05 अंक की बढ़त के साथ 17,328.10 अंक पर कारोबार हो रहा था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours