Team India के धाकड़ ओपनर को कराना पड़ा एचआईवी टेस्ट, इस वजह सें आई थी ऐसी नौबत

1 min read

नई दिल्लीः  Shikhar Dhawan HIV Test News  भारत के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटरों की बात करें तो शिखर धवन उनमें से एक हैं, और बतौर ओपनर वो कितने बेहतरीन हैं ये उन्होंने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में साबित किया है। एक स्टाइल आइकन के रूप में खुद को स्थापित कर चुके शिखर धवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन के जुड़ी एक बड़ी घटना का खुलासा किया और बताया कि किस तरह से उन्होंने बेहद कम उम्र में टैटू बनवाने की हिम्मत की थी और उसके बाद डर के मारे उन्होंने एचआईवी टेस्ट भी करवाया।

Read More: IPL 2023 में इस खिलाड़ी की ‘बैकगेट एंट्री’ ने मचाई सनसनी, नीलामी में रहे थे अनसोल्ड

Shikhar Dhawan HIV Test News  14-15 साल की उम्र में बनवाया था पहला टैटू

Shikhar Dhawan HIV Test News  शिखर धवन ने टूडे ग्रुप को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपना पहला टैटू सिर्फ 14-15 साल की उम्र में तब बनवाया था जब वो घूमने के लिए मनाली गए थे। टैटू बनबाने के बाद वो इतना डर गए थे कि उन्होंने अपना एचआईवी टेस्ट तक करवा लिया और इस बात को अपने परिवार वालों से 3-4 महीनों तक छुपाया था। धवन ने बताया कि जब मैं लगभग 14-15 साल का था तब मैं मनाली गया था और अपने परिवार के सदस्यों को बताए बिना अपनी पीठ पर एक टैटू बनवाया था। मैंने इस बात को लगभग 3-4 महीने तक छुपाया, लेकिन जब मेरे पिताजी को ये बात पता लगी तो उन्होंने मुझे पीटा।

Read More: Chhattisgarh : सड़क हादसे में घायल विधायक के बेटे की मौत, निजी अस्पताल में इलाज को दौरान तोड़ा दम

पिता ने की थी पिटाई

Shikhar Dhawan HIV Test News  धवन ने आगे बताया कि टैटू बनवाने के बाद मैं डर गया था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मेरे शरीर में कितनी सुई चुभोई गई थी। इसके बाद डर के मारे मैंने अपनी एचआईवी टेस्ट करवाया, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव रही थी (हंसते हुए)। धवन ने अपने शरीर पर बने टैटू का मतलब भी बताया और कहा कि मेरा पहला टैटू मेरी पीठ पर स्कॉर्पियो था क्योंकि उस वक्त मेरी सोच कुछ वैसी ही थी हालांकि बात में मैंने उस पर डिजाइन बनवा दिया।

Read More: राहुल गांधी को बड़ा झटका, अब करना होगा घर भी खाली, नोटिस जारी

Shikhar Dhawan HIV Test News  उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने हाथ में भगवान शिव का टैटू भी बनवाया है और मैंने महाभारत के पात्र वीर अर्जुन का भी टैटू बनवाया है क्योंकि वो बहुत ही बेहतरीन तीरंदाज थे। वहीं धवन ने राजनीति में आने की बात पर कहा कि अगर मेरे भाग्य में इसमें आना लिखा होगा तो मैं जरूर आउंगा। शिखर धवन बेशक अभी टीम इंडिया के बाहर चल रहे हैं, लेकिन वो आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Read More: CG News: छत्तीसगढ़ में अभी हुए चुनाव तो हो जाएगा बड़ा उलटफेर! सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours