RR vs PKBS: घमंड में चूर शिखर धवन के तेवर तो देखिए… पूरी टीम को जीत का श्रेय देने के बजाय, खुद ही लेने लगे जीत का श्रेय, कह दी बड़ी बात

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क। shikhar dhawan statement आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स ने बेहतरीन शुरुआत की है। गुवाहाटी में खेले गए 8वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट हराकर दूसरी जीत दर्ज की। कप्तान शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 86 रन बनाए। वहीं, प्रभसिमरन ने 60 रन बनाए। उसके बाद नेथन एलिस ने चार ओवर में 30 रन देते हुए चार विकेट चटकाए।

जीत के बाद घमंड में आए शिखर धवन

shikhar dhawan statement पंजाब किंग्स के लिए नए सीजन में शिखर धवन टीम की कप्तानी संभाल रहे है। शिखर को अब तक खेले दोनों ही मुकाबले में जीत ही मिली है। हालांकि, लग रहा है कि गब्बर को यह जीत रास नहीं आ रही है। इस जीत के साथ ही वह सातवें आसमान पर चढ़ गए है। वह घमंड में इतना चूर हो गए है कि खुद के आगे किसी को कुछ समझ ही नहीं रहे है। धवन ने कहा कि,

shikhar dhawan statement मैच खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा, “कुछ नर्वस के क्षण थे, लेकिन मैं शांत था और गेंदबाजों के साथ भी ऐसा ही था। काफी ओस थी। गेंदबाजों ने शानदार काम किया। हमने जो स्कोर बनाया, उससे मैं खुश था। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और बहुत अच्छी यॉर्कर फेंकी। नेथन आए और विकेट लिए। हमने कभी भी खेल को अपने हाथ से नहीं जाने दिया।”

यह भी पढ़ेंः कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी, चिट्ठी में लिखा- तुम्हे बर्बाद करने वृंदावन आए हैं

shikhar dhawan statement ‘हमने बेहतर मैच खेला’

shikhar dhawan statement शिखर ने आगे कहा, “कुछ ऐसे क्षण थे जो कठिन थे, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक बेहतर टीम प्रयास था। इन दो मैचों में हमने अच्छी शुरुआत की है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा हूं। इस साल हमारे पास एक गहरी बल्लेबाजी लाइनअप है, इसलिए हम दूसरी टीम पर दबाव बना रहे हैं। आपको इस बात का सम्मान करना होगा कि दूसरी टीम भी खेलने के लिए आई है और गेंदबाजी करेगी। उन्होंने कुछ अच्छे ओवर भी किए, लेकिन हमने अपने इरादे और आक्रामकता को बरकरार रखा।

338369101 3391391284414468 4295808669582808658 n

यहां पढ़ेंः- ‘ताजमहल प्यार की निशानी नहीं, इसे गिरा दो’… दिग्गज बीजेपी विधायक की पीएम मोदी से अपील, कहा- मंदिर बनवाएं

पहले विकेट के लिए हुई 90 रन की साझेदारी

shikhar dhawan statement गौरतलब हो कि शिखर और प्रभसिमरन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। प्रभसिमरन ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की। एक समय ऐसा लगा कि पंजाब 200 के पार का स्कोर बनाएगी, लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों ने वापसी। बीच के ओवरों में विकेट लेकर पंजाब पर दबाव बनाए। हालांकि, मैच पंजाब के पक्ष में रहा। इस जीत के साथ पंजाब ने टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours