शराब, शबाब और कबाब में मशगूल होकर झूम रहे थे SHO, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हुए सस्पेंड-Video..

1 min read

सहरसा, बिहारः-बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इस कानून को लागू कराने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस को दी गई है, ऐसे में जब एक पुलिस ही शराब, शबाब एवं कबाब के साथ झुकते नजर आए तो क्या कहना। जी हां, सहरसा सदर के एसएचओ जयशंकर प्रसाद की एक वीडियो व फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो कर सुर्खियां बटोर रही है।

उक्त वायरल वीडियो में उन्हें यह तक एहसास नहीं है कि उन्होंने पुलिस मैन्यू के तहत शराब नहीं पीने की शपथ ली है। साथ ही शराब पीने-पिलाने वालों पर शक्ति बरतने के लिए अधिकृत है। ऐसे में उनका शराब, शबाब और कबाब का आनंद लेते वायरल वीडियो काफी चर्चित हुआ। सहरसा से राजधानी पटना तक वीडियो की चर्चा होती रही। यह घटना उस दिन सामने आई जब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाज सुधार अभियान को लेकर भागलपुर में थे।

मंगलवार को एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता बताया कि संबंधित पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर पुलिस लाइन में बंद कर दिया गया है। महिला पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि सिपाही को कर्तव्य और अनुशासनहीनता की सीमा पार करते देखा गया। वायरल वीडियो में निलंबित पुलिसकर्मी को बिहार में पूर्ण शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours