IPL 2023: बाल-बाल बचे क्रिकेटर शुभमन गिल और ईशान किशन, अहमदाबाद में टला बड़ा हादसा, जानिए ऐसा क्या हुआ..

1 min read

shubman gill ishan kishan injury IPL 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टक्कर होनी है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है, खासतौर पर मुंबई इंडियंस ये मैच जीतना चाहेगी क्योंकि एक जीत से उसकी स्थिति पॉइंट्स टेबल में मजबूत हो सकती है. वैसे इस मैच से पहले मुंबई और गुजरात दोनों ही टीमों के दो अहम खिलाड़ी बाल-बाल बच गए. बात हो रही है शुभमन गिल और इशान किशन की जिन्हें सोमवार को गेंद लगते-लगते बची.

shubman gill ishan kishan injury दरअसल इशान किशन और शुभमन गिल दोनों मैदान में बातचीत कर रहे थे. दोनों प्रैक्टिस सेशन के लिए जा रहे थे. और तभी किसी बल्लेबाज ने शॉट खेला और गेंद दोनों के बहुत करीब गिरी. इशान और शुभमन ने इस घटना को हंसी में उड़ा दिया लेकिन अगर दोनों में से किसी को भी गेंद लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था. दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था.

अहमदाबाद में होगी दोस्तों की टक्कर

shubman gill ishan kishan injury बता दें गुजरात और मुंबई की जंग में दो दोस्तों की लड़ाई भी देखने को मिलेगी. शुभमन गिल और इशान किशन बहुत अच्छे दोस्त हैं. जब दोनों टीम इंडिया के लिए खेलते हैं तो एक ही कमरे में रहते हैं. दोनों की दोस्ती काफी गहरी है. लेकिन मंगलवार को होने वाले मैच में दोनों एक-दूसरे की टीम को मात देने की पूरी कोशिश करेंगे.

shubman gill ishan kishan injury शुभमन गिल दिखा रहे हैं दम

shubman gill ishan kishan injury बता दें शुभमन गिल एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखआ रहे हैं. गिल ने 6 मैचों में 38 की औसत से 228 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 138 से ज्यादा का है. बता दें गिल के बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं. दूसरी ओर इशान किशन का बल्ला उनकी काबिलियत के मुताबिक नहीं चला है. वो 28.33 की औसत से 170 रन बना पाए हैं. उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours