RCB vs GT: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, विराट समेत इन दिग्‍गजों के रिकॉर्ड किए ध्‍वस्‍त, जानिए

1 min read
Shubman Gill two consecutive century आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली की सेंचुरी शुभमन गिल के शतक के सामने फीकी पड़ गई है। कोहली ने जहां सधी हुई शतकीय पारी खेलते हुए टीम का स्‍कोर 197 तक पहुंचाया। वहीं शुभमन गिल ने आरसीबी के खिलाफ मैच जिताऊ शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है। इस साल 23 वर्षीय शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। टेस्ट, वनडे और टी20 के बाद उन्‍होंने आईपीएल में भी रनों की जमकर बारिश की है। ऑरेंज कैप की दौड़ में फॉफ डुप्लेसिस 730 रन के बाद गिल 680 रन के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आरसीबी के खिलाफ शतक लगाते हुए उन्‍होंने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

गिन ने जीता दिल, लगातार दूसरा शतक जमाया

Shubman Gill two consecutive century आरसीबी ने रविवार को गुजरात के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में लगातार दूसरा शतक (61 गेंद पर 101 रन) लगाते हुए टीम के स्‍कोर को 197 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल ने महज 52 गेंद में 104 रन की नाबाद पारी खेलते हुए आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया।

गिल लगातार दो शतक लगाने वाले युवा खिलाड़ी बने

Shubman Gill two consecutive centuryइसके साथ ही शुभमन गिल आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले शिखर धवन, जोस बटलर और विराट कोहली ही ये कमाल कर सके हैं।

Shubman Gill two consecutive century चार पारियों में से तीन में 90+ रन

Shubman Gill two consecutive century बता दें कि शुभमन गिल ने इस मैच से पहले हैदराबाद के खिलाफ 101 रन की विस्‍फोटक पारी खेली थी। वह चार पारियों में तीन बार 90+ स्‍कोर करने वालेे आईपीएल के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। गिल से पहले आईपीएल के इतिहास में ये कारनामा कोई भी बल्‍लेबाज नहीं कर सका है। एलएसजी के खिलाफ शुभमन गिल ने नाबाद 94 रन की पारी खेली थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours