Siddhanth Chaturvedi On Romantic Scene With Deepika ‘गली बॉय’ स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म गहराइयां में दीपिका पादुकोण और अनन्यां पांडे के साथ नज़र आए थे. इस फिल्म में उनके काम को सराहा गया था. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले थे. अब सिद्धांत ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की है. उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में दीपिका के साथ इंटिमेट सीन को लेकर भी काफी कुछ बताया है.
फिल्मफेयर से बात करते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुलासा किया है कि गहराइयां की शूटिंग के दौरान जब वो दीपिका पादुकोण के साथ इंटिमेट सीन फिल्मा रहे थे, तब वो काफी घबराए हुए थे. उन्होंने कहा कि प्रेशर इतना ज्यादा बढ़ गया था कि उनके पिता और प्रोड्यूसर करण जौहर तक को उन्हें समझाने के लिए आना पड़ गया था. सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें समझाया कि भारत में ऐसे कई लोग हैं जो इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे और जरा भी नहीं हिचकिचाएंगे. सिद्धांत के पिता ने उनसे कहा कि वो बस प्रोफेशनल बनकर सीन को अंजाम दें और इतना ही सोचे कि ये उनके काम का हिस्सा है.
सिद्धांत चतुर्वेदी को पिता ने दी थी ये सलाह
Siddhanth Chaturvedi On Romantic Scene With Deepika सिद्धांत चतुर्वेदी ने बताया कि उस वक्त उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि करना क्या है. इस दौरान सिद्धांत के पिता ने उन्हें समझाया कि ये उनके लिए अपना असर छोड़ने का एक अच्छा मौका है. उन्होंने साथ ही ये भी सलाह दी कि अगर वो एक एक्टर के तौर पर और बेहतर होना चाहते हैं तो उन्हें इस मौके जाने नहीं देना चाहिए. पिता ने सिद्धांत से कहा कि उन्हें अपने नज़रिए के बारे में फिर से सोचना होगा. साथ ही उन्होंने ये भी समझाने की कोशिश की कि इस प्रोजेक्ट से धर्मा, दीपिका और शकुन बत्रा जैसे लोग जुड़े हैं. ऐसे में ये मौका बेहद अहम है और उन्हें इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए..
Siddhanth Chaturvedi On Romantic Scene With Deepika
सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा कि उनका शर्मिला स्वभाव उनके लिए बाधा था. उन्होंने कहा, “मैंने कभी भी जिंदगी में अपनी तरफ से कोई पहला कदम नहीं उठाया था.” इस दौरान करण जौहर ने भी सिद्धांत को समझाने की कोशिश की. सिद्धांत ने बताया कि करण ने उन्हें फोन किया और उनसे उनकी चिंताओं के बारे में पूछा और सब जानने के बाद उन्होंने सलाह दी कि वो सारे मामले को प्रोशनली हैंडल करें और इसे बस अपने काम का हिस्सा समझें.
गहराइयां का निर्देशक कौन?
Siddhanth Chaturvedi On Romantic Scene With Deepika गहराइयां में सिद्धांत, अनन्या, दीपिका के अलावा कनुप्रिया गुप्ता, धैर्या कारवा, यामिनी जोशी और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार नज़र आए थे. फिल्म 11 फरवरी 2022 रिलीज़ हुई थी. फिल्म का निर्देशक शकुन बत्रा ने किया था. स्टोरी भी शकुन ने ही लिखी थी.