IND Vs SL: मोहाली में ‘सर’ जडेजा ने रचा इतिहास, 50 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा मोहाली टेस्ट मैच पूर्ण रूप से रवींद्र जडेजा के नाम होता जा रहा है. बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली तथा जब बॉलिंग की बारी आई, तब उन्होंने 5 विकेट भी झटक लिए. मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा का टशन देखने को मिला तथा उन्होंने देखते ही देखते श्रीलंका की लोअर ऑर्डर को तहस नहस कर दिया. रवींद्र जडेजा ने अपने 13 ओवर के स्पेल में 4 मेडन डाले. जबकि केवल 41 रन देकर 5 विकेट लिए. 

वही रवींद्र जडेजा दुनिया के ऐसे छठे बॉलर बन गए हैं, जिन्होंने एक ही मैच में 150 से ऊपर का स्कोर बनाया हो तथा पांच विकेट भी लिए हों. वह ऐसा करने वाले तीसरे इंडियन प्लेयर बने हैं. 
•    वीनू मांकड़- 184 रन बनाए, 196 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम इंग्लैंड 1952
•    डेनिस एटिंक्सन- 219 रन बनाए, 56 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम ऑस्ट्रेलिया 1955
•    पॉली उमरीगर- 172* रन बनाए, 107 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम वेस्टइंडीज़ 1962
•    गैरी सोबर्स- 174 रन बनाए, 41 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम इंग्लैंड 1966
•    मुश्ताक मोहम्मद- 201 रन बनाए, 49 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम न्यूजीलैंड 1973
•    रवींद्र जडेजा- 175* रन बनाए, 41 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम श्रीलंका 2022 

श्रीलंका फॉलो-ऑन को हुआ मजबूर 

जडेजा के इस अविश्वसनीय हरफनमौला प्रदर्शन की वजह से भारत ने श्रीलंका को फॉलो-ऑन दिया है. आपको बता दे, भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी पारी 568/8 पर घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में श्रीलंका जड्डू की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पस्त हो गया और पहली पारी में मात्र 174 पर ही पूरी टीम पवेलियन लौट गई.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours