Sirpur Mahotsav 2024: ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का रंगारंग आगाज, कलाकारों की रंगारंग प्र​स्तृति ने पहले ही दिन बांधी समा

1 min read

सिरपुर: Sirpur Mahotsav 2024:  सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का रंगारंग आगाज आज माघ पूर्णिमा के अवसर शाम हुआ। महोत्सव के मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा ने पवित्र महानदी के तट पर गंगा आरती और दीपदान किया। सिरपुर महोत्सव में पहली बार श्री गंधेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट समिति एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में गंगा आरती से महोत्सव की शुरुवात हुई है। मुख्य अथिति श्री सिन्हा ने कार्यक्रम में कहा कि महानदी के तट पर विराजमान श्री गंधेश्वर महादेव जी के आशीर्वाद से इस क्षेत्र में विकास की कमी नहीं है। इस क्षेत्र में करीब 12 करोड़ रुपए का कार्य स्वीकृत हो गया है, जिसका कार्य अतिशीघ्र होगा। आने वाले समय में सिरपुर विश्व पटल पर अंकित होगा। इस क्षेत्र में भगवान राम के चरण पड़े है वहां कोई तकलीफ नहीं हो सकती। इस वर्ष सिरपुर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन बधाई के पात्र है। उन्होंने माघी पूर्णिमा की अंचल के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Read More:  Rajim Kumbh Mela 2024: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने महानदी आरती कर किया राजिम कुंभ कल्प मेला के शुभारंभ, पूरा घाट गूंज उठा जय-जय श्री राम के जयकारे से

Sirpur Mahotsav 2024:  माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के तीनों दिन ख्याति प्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक संध्या प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगा।

Read More: VI Best Recharge Plans: VI ने यूजर्स के लिए शानदार 4-4 बेस्ट प्लान, मिलेगा सबकुछ वो भी फ्री

Sirpur Mahotsav 2024:  सुनील सोनी और भूपेंद्र साहू की रंगारंग प्रस्तुति

Sirpur Mahotsav 2024:  सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज जय गौरी गौर सुआ नृत्य छपोराडीह सिरपुर द्वारा सुआ नृत्य ,लोक महक पचपेड़ी द्वारा लोक कला मंच की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। अंचल के प्रख्यात लोक कला मंच रंग सरोवर भूपेन्द्र साहू बारूका गरियाबंद द्वारा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और लोक परंपरा की मनोरम प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात रात्रि में छॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सुनील सोनी नाइट की रंगारंग प्रस्तुति हुई। महोत्सव के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। मुख्य मंच को लक्ष्मण मंदिर के प्रतिकृति के रूप में सजाया गया है। आकर्षक लाइट और सज्जा के साथ मंच की भव्यता देखते ही बनती है। इसके अलावा स्वागत गेट, मंदिरों में लाइटिंग, साफ सफाई और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। आगुंतकों के लिए पुलिस सहायता केंद्र व स्वास्थ स्टाल लगाया गया है।

Read More: Airtel Recharge Plans Unlimited: एयरटेल इन रिचार्ज में सब कुछ मिलेगा अनलिमिटेड, फ्री कॉलिंग, डाटा और भी बहुत कुछ

मुख्य अतिथि सिन्हा ने किया स्टॉल का अवलोकन

Sirpur Mahotsav 2024:  शासकीय विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही लाभान्वित भी किया जा रहा है। मुख्य अथिति सिन्हा ने स्टाल का अवलोकन किया और योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियों को देने के निर्देश दिए। यहां पर्यटन मंडल, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, स्कूल शिक्षा विभाग, क्रेडा, समाज कल्याण, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, जनसंपर्क विभाग का स्टाल लगाया गया है। पहले दिन सिरपुर और अंचल के आसापास तथा राज्य के दूर दराज से ग्रामीण और श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पहली बार पुण्य स्नान के लिए कुण्ड भी बनाया गया है। इस अवसर पर युवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रशांत श्रीवास्तव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन पटेल, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, मोतीराम साहू, नीलम दीवान, वन मंडलाधिकारी पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, अपर कलेक्टर रवि साहू ,अतिथिगण एवं ट्रस्टी के सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों के अलावा मेले में आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। तत्पश्चात मुख्य मंच पर मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा ने पूजा अर्चना कर जिले वासियों को सुख समृद्धि की कामना की।

Read More: JIO Best Recharge Plan 2024: मिडिल क्लास लोगों के लिए बेस्ट है Jio के ये रिचार्ज प्लान्स, अनलिमिटेड कॉलिंग, भरपूर डाटा और शानदार वेलिडिटी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours