नोएडा,उत्तर प्रदेशः- उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ईद मिलाद-उल-नबी के मौके पर जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान पाकिस्तान के नारे लगाए जाने लगे।इसका वीडियो सामने आया तो कुछ लोगों ने नोएडा सेक्टर 20 के थाने में पहुंचकर अपनी नाराजगी जाहिर की और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधिकारी राजेश एस ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद उसकी पड़पाल में यह पाया गया कि कुछ लोग जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर मोहम्मद जफर, समीर अली और अली रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।