22 साल की छात्रा ने लगाई फांसी, इंस्‍टाग्राम पर थे 10 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स, मामले की जांच में जुटी पुलिस

1 min read

रायगढ़। Social media influencer Leena died जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस आवास के पीछे केलो विहार में रहने वाली बीए सेकंड ईयर की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा इंस्टाग्राम में सक्रिय रहती थी और उसके 10 हजार से ज्याद फालोअर हैं। दो​ दिन पूर्व क्रिसमस पर छात्रा का प्रसारित वीडियो चर्चा का विषय रहा। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Social media influencer Leena died चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के केलो विहार निवासी लीना नागबंशी पिता सियाराम नागबंशी ( 22) बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। सोमवार की दोपहर उसकी मां सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी। छात्रा घर में अकेली थी। उसने अपने घर की छत में बने एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

लीना नागवंशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी

Social media influencer Leena died  इसके बाद सीढ़ी के सहारे अल्बेस्टर शीट के एंगल में रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद लीना की मां घर आई। कमरे में उसे लीना नहीं मिली। इस पर वह बेटी को तलाशते हुए छत पर गई। यहां कमरे का दरवाजा बंद था। उन्होंंने किसी तरत दरवाजा खोल और देखा कि लीना ने फांसी लगा ली है।

Social media influencer Leena died उन्होंने घटना की सूचना अपने पति को दी। मृतका के पिता ने घर पहुंचने के बाद पुलिस को बुलाया। पुलिस मर्ग कायम कर शव को उतार और पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। मंगलवार को लीना का शव स्वजन को सौंप गया है। युवती ने किन कारणों से फांसी लगाई, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है।

Social media influencer Leena died

Social media influencer Leena died हाल में ही छात्रा की सिगाई हुई है। वह इंस्टाग्राम में भी काफी सक्रिय रहती थी। उसके 10 हजार से अधिक फालोअर हैं। क्रिसमस पर बनाया वीडियो काफी पसंद किया गया। पुलिस के अनुसार छात्रा ने किन कारणों से आत्महत्या की इसकी जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours