सौरव गांगुली ने टी20 टीम के चयन पर उठाए सवाल, रोहित-कोहली को लेकर कही ये बात

1 min read

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को अगले महीने पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. इस टी20 सीरीज के लिए बुधवार (5 जुलाई) को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया था. 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी. वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं हैं.

अब टी20 टीम के सेलेक्शन पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 51 साल के हो चुके गांगुली ने टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के ना होने पर सवाल उठाए हैं. गांगुली के मुताबिक ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी अभी भी टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए योगदान दे सकते हैं.

 

गांगुली ने एक स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म से बातचीत में कहा, ‘यकीनन अपने बेस्ट खिलाड़ियों को चुनना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन हैं. मेरी राय में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों की ही अभी भी टी20 क्रिकेट में जगह है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कोहली या रोहित टी20 इंटरनेशनल क्यों नहीं खेल सकते. कोहली आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में थे. अगर आप मुझसे पूछें तो दोनों की टी20 क्रिकेट में जगह है.’

रोहित और कोहली के अलावा आईपीएल स्टार्स रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़ और जितेश शर्मा भी टी20 टीम में जगह पाने में असफल रहे. इसे लेकर गांगुली ने कहा कि युवा खिलाड़ी प्रदर्शन जारी रखें, उनका टाइम जरूर आएगा. पूर्व कप्तान ने कहा, ‘उन्हें बस खेलना जारी रखना है और प्रदर्शन करते रहना है. केवल 15 को टीम में चुना जा सकता है, और 11 खेल सकते हैं. इसलिए किसी को चूकना ही होगा. मुझे पूरा यकीन है कि उनका समय आएगा.’

 

भारत की टी20 टीम :‌

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours