नाबालिग लड़की से शादी करने पर विवादों में फंस गए थे साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, हर फिल्म के वसूलते हैं करोड़ों रुपए

1 min read

[lwptoc]

 

मुंबई । Superstar Jr NTR controversies: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। ट्रिपल आर रिलीज होने के बाद वो हिंदी बेल्ट में भी काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं। जूनियर एनटीआर तेलुगु सिनेमा के महानायक और पूर्व मुख्यमंत्री एनटीआर के पोते है। उनके चाचा नंदमुरी बालाकृष्ण तेलुगु सिनेमा के ही मैन हैं। जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत से ही नागार्जुन और चिरंजीवी को कड़ी टक्कर दी हैं। अपने दादा और चाचा की तरह एनटीआर तेलुगु के सिनेमा के सबसे महंगे सुपरस्टार में से एक हैं।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

करियर की शुरुआत में जूनियर एनटीआर को उनके लूक के चलते काफी क्रिटिसाइज किया जाता था। लेकिन तारक ने कभी इन बातों पर ध्यान नहीं दिया। बढ़ते समय के साथ उन्होंने अपने आप को फीट किया और आज के समय में वो पैन इंडिया लेवल के सुपरस्ट़ार हैं। जिनके स्टारडम के सामने बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार नहीं ठहरते..आज हम जूनियर एनटीआर के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य के बारें बात करने जा रहे है। जिसके बारें में हिंदी भाषी दर्शकों को शाय़द ही पता होगा।

दादा ने निकाला था घर से बाहर

Superstar Jr NTR controversies: एनटीआर के बड़े बेटे हरिकृष्णा ने अपने पिता को बिना बताई गुपुचुप तरीके से एनटीआर की मां से शादी कर ली थी। उनकी दुसरी शादी को परिवार स्वीकार नहीं कर रहा था। जिसको लेकर काफी ज्यादा झगड़ा हुआ था।

नंदमुरी हरिकृष्णा को दूसरी शादी की वजह से उऩके पिता ने उऩ्हें और उनकी पत्नी को घर से निकाल दिया। लेकिन जब जूनियर एनटीआर का जन्म हुआ तो उसके कुछ साल बाद उनके दादा ने उनके माता पिता को स्वीकार किया था।

विवाद में रही शादी

जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में तेलुगू चैनल के मालिक नर्ने श्रीनिवास की बेटी लक्ष्मी प्रणति से शादी की थी। जिस समय दोनों की सगाई हुई थी उस समय प्रणति महज 17 साल की ही थीं। शादी की खबरें आने के बाद विजयवाड़ा के वकील सिंगुलुरी शांति प्रसाद ने एक्टर के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कर दी थी। विवाद से बचने के लिए एक्टर ने प्रणति के 18 साल पूरे होने का इंतजार किया और 5 मई 2011 में उन्हीं से शादी कर ली। दोनों के दो बेटे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours